लखनऊ। चौबेपुर के विकरु गांव में 8 पुलिस वालों की शहादत का मुख्य आरोपी विकास दूबे उज्जैन के महाकाल मंदिर में गिरफ्तार हो गया है, यूपी के अपर सचिव अवनीश अवस्थी ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है, वो गिरफ्तार हो चुका है, महाकाल मंदिर थाने में विकास ने सरेंडर किया है, फिलहाल उज्जैन के किसी गुमनाम स्थान पर उसे ले जाया गया है, यूपी पुलिस की एक टीम उज्जैन के लिये रवाना हो गई है, बता दें कि बुधवार को उसे फरीदाबाद में देखा गया था, लेकिन वो उज्जैन कैसे पहुंचा, इस बात की पूछताछ की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उज्जैन के महाकाल मंदिर में पहुंचकर विकास दूबे खुद ही चिल्लाने कहा, मैं हूं विकास दूबे, इसके बाद वहां मौजूद पुलिस वालों ने उसे गिरफ्तार कर लिया, उसे फ्रीगंज थाने ले जाया गया है, जिसके बाद यूपी पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई, उसकी गिरफ्तारी की एक तस्वीर यूपी पुलिस को भेजी गई है, जिसमें इस बात की पुष्टि हुई है, कि विकास गिरफ्तार हो चुका है।
चौबेपुर में 8 पुलिस वालों की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी विकास दूबे का आपराधिक साम्राज्य खत्म होने की कगार पर है, हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहे विकास को अब गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके गुर्गे एक-एक कर ढेर हो रहे हैं, हमीरपुर में राइट हैंड कहे जाने वाले अमर दूबे की मौत के बाद विकास टूट गया था, इसके बाद प्रभात और बब्वन की मौत की खबर ने उसे झकझोर कर रख दिया था।
विकास दूबे पिछले सात दिनों से पागलों की तरह भाग रहा था, वो हर कुछ घंटे में अपनी लोकेशन बदल रहा था, हालांकि भागते-भागते वो खुद ही थक गया, क्योंकि पुलिस लगातार उसे ढूंढ रही थी, जिसके बाद वो महाकाल की शरण में पहुंचा और खुद ही चिल्लाने लगा कि मैं हूं विकास दूबे।