नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि मौजूदा वक्त में दुनिया कोरोना महामारी और झूठी खबरों के दोहरे हमलों का सामना कर रही है। विश्व आज बदलाव के मोड़ पर खड़ा है। महामारी ने दुनिया के समूचे आर्थिक तंत्र को बर्बाद कर दिया है। शुक्रवार को एलायंस ऑफ मल्टीलेटरलिज्म की वर्चुअल मिनिस्ट्रियल मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि महामारी ने विश्वभर में 40 हजार लोगों की जान ले ली है और हमारे रहने, काम करने, यात्रा करने के तौर तरीकों के साथ साथ आपसी रिश्तों पर भी असर डाला है।
विदेश मंत्री ने कहा कि कोरोना से निपटने की बात हो या फिर भविष्य में महामारियों से लड़ने की तैयारियों का मसला हो मौजूदा वक्त हमें आकलन करने का संकेत देता है कि भविष्य में यदि कोई महामारी आती है तो इसकी तैयारी में हमारे हेल्थ मेकेनिज्म में किन बदलावों को लागू करने की जरूरत है। पिछले महीने वर्ल्ड हेल्थ एसेंबली में अपनाया गया संकल्प इस महामारी के प्रति हमारी प्रतिक्रिया का आकलन करने और भविष्य की तैयारी के लिए एक सबक है। यह तथ्यों और विज्ञान का उपयोग करने का एक अवसर है। भारत इस लक्ष्य को हासिल करने को काम करने के लिए तैयार है।