नई दिल्ली। वैश्विक निवेश से जुड़ी कंपनी Carlyle Group Inc करीब 49 करोड़ डॉलर (3,700 करोड़ रुपये से अधिक) में Piramal Pharma में 20 फीसद हिस्सेदारी खरीदेगी। Piramal Enterprises और Carlyle Group की ओर से जारी साझा बयान में कहा गया है कि इस सौदे से Piramal Pharma के ऑर्गेनिक और इन-ऑर्गेनिक ग्रोथ प्लॉन को मजबूती मिलेगी।
पीरामल फार्मा में 20 फीसद हिस्सेदारी के लिए करीब 49 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाएगा। हालांकि, इक्विटी इंवेस्टमेंट की अंतिम राशि का निर्धारण नेट डेब्ट, एक्सचेंज रेट और सौदे के समय तय शर्तों के हिसाब से प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इस सौदा के इस साल पूरा हो जाने की संभावना है।
पीरामल एंटरप्राइजेज के चेयरमैन अजय पीरामल ने इस संदर्भ में कहा कि इस सौदे से नए, आकर्षक और बढ़िया कारोबार को लेकर कंपनी की क्षमता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि इस निवेश से कंपनी का बही-खाता और बेहतर होगा और कंपनी को आगे की रणनीति को लागू करने में मदद मिलेगी।
पीरामल ने कहा कि इस सौदे के बाद कंपनी में पीरामल एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी 80 फीसद रह जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने पहले सार्वजनिक तौर पर कहा है कि मध्यम अवधि में हम PEL के दो बिजनेसेज को अलग-अलग करेंगे। यह उस दिशा में उठाया गया एक कदम है।