नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने कोरोना संक्रमण के देश में बढ़ते मामले के कारण एक जुलाई से होने वाली ओपन बुक परीक्षा को टाल दिया है। 4 जुलाई को परीक्षा को लेकर डीयू मॉक टेस्ट करेगा। 10 जुलाई को परीक्षा को लेकर नई तिथियों का ऐलान भी किया जाएगा। डीयू के परिलश डीन प्रो विनय गुप्ता ने इसकी अधिसूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जारी कर दी है। अंतिम वर्ष के नियमित, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के छात्रों और नॉन कॉलजियट वूमेन एजुकेशन बोर्ड की छात्राओं के लिए यह अधिसूचना जारी की गई हैं।
इधर, सीबीएसई ने एक से 15 जुलाई के बीच आयोजित होने वाली पर परीक्षा को रद कर दिया है। जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से 20 जून से दाखिला पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। ऐसी स्थिति में यह सवाल छात्रों व उनके अभिभावकों के मन में उठने लगा है कि आखिर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन किस आधार पर दाखिला प्रक्रिया को अंजाम देगा। इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों के प्राचार्यो ने कहा है कि कटऑफ की चिंता को लेकर छात्र परेशान ना हों। सीबीएसई के 12वीं के नतीजों के आधार पर ही कटऑफ पर फैसला निर्भर करेगा।डीयू की प्रवेश शाखा की डीन प्रो. शोभा बागई ने कहा कि सीबीएसई द्वारा जिस भी आधार पर 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे। उसके आधार पर अगस्त में कटऑफ जारी की जाएगी।
छात्र न करें कटऑफ की चिंता
डीयू के नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में कटऑफ काफी ऊंची जाती है और इनमें दाखिले को लेकर छात्रों में कड़ी प्रतिस्पर्धा रहती है। नॉर्थ कैंपस के मिरांडा हाउस की कार्यकारी प्राचार्य डॉ. बिजयलक्ष्मी नंदा ने कहा है कि छात्र अभी कटऑफ के बारे में न सोचें।