टीवी से लेकर फिल्म तक का सफर अपने बलबूते तय करने वाले 34 वर्षीय एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, धोनी, छिछोरे जैसे फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले सुशांत का शव उनके फ्लैट में ही मिला, हालांकि इसके पीछे की वजह अभी खुलकर सामने नहीं आई है, उनके निधन को लेकर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होने परिवारवाद पर जमकर हमला बोला है।
पूर्व एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने ट्विटर पर लिखा है, परिवारवाद द्वार शासित उद्योग में अपनी पहचान बनाने के लिये कड़ी मेहनत और प्रतिभा की भारी मात्रा की जरुरत होती है, जैसे कि आपने किया, ये हैरान करने वाला है, कि आपने इतनी जल्दी इससे बाहर निकलने का फैसला ले लिया, आपकी आत्मा को शांति मिले।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सबसे पहले आवाज उठाई, उन्होने कहा कि परिवारवाद की इस इंडस्ट्री ने एक प्रतिभाशाली कलाकार की जान ले ली, जिसके बाद रवीना टंडन और उर्वशी रौतेला जैसी एक्ट्रेस ने भी ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
मालूम हो कि सुशांत नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आते थे, उन्होने टीवी सीरियल किस देश में है मेरा दिल से अपने करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद पवित्र रिश्ता में काम किया, इस शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई, जिसके बाद उन्हें फिल्मों से भी ऑफर मिलने शुरु हुए। पिछले सात सालों में उन्होने 10 फिल्मों में काम किया, लेकिन कहा जा रहा है कि पिछले 6 महीने में उन्हें सात फिल्मों से बाहर किया गया था, जिसकी वजह से वो परेशान थे।
In an industry deeply ruled by Nepotism, it takes tremendous amount of hard work n talent to make a mark like you did..Such a pity you decided to make an exit so soon. Rest in peace #ripsushant #tragic #SushantSinghRajput