बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. सुशांत की मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देर रात आई जिसमें आत्महत्या की पुष्टि की गई है. डॉक्टरों ने उनके वाइटल ऑर्गन्स को आगे जांच के लिए जेजे अस्पताल भेजे हैं, जहां शरीर में किसी तरह के ड्रग्स या जहर की मौजूदगी का पता लगाया जाएगा. सुशांत का परिवार पटना से मुंबई पहुंच गया है. मुंबई में ही आज सुशांत का अंतिम संस्कार होगा.
15 जून 2020, 14:11 बजे
सुशांत की बहन ने बताया कि सुशांत का 5 महीने से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. 5 दिन पहले फोन पर बात की थी. सुशांत ने बताया था कि तबियत ठीक नही है.” इसके बाद, सुशांत की बहन बांद्रा के घर आईं और 2 दिन रहीं. सुशांत ने डिप्रेशन की दवाई खानी बंद कर दी थी.
दोस्त और कुक ने बताया कि सुशांत का व्यवहार असामान्य था. सुशांत बहुत ज्यादा डिप्रेशन में था. सुशांत के मैनेजर को सुशांत के फोन का पासवर्ड पता था. फोन खुलने पर आखिरी कॉल रात 3 बजे का है. सुशांत ने अपने दोस्त महेश शेट्टी को कॉल किया था लेकिन उसने कॉल नही उठाया.
15 जून 2020, 13:45 बजे
सुशांत सिंह राजपूत के पिता और उनके चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू समेत अन्य परिजन पटना से मुंबई पहुंच गए हैं.
15 जून 2020, 13:23 बजे
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देर रात आई जिसमें आत्महत्या की पुष्टि की गई है. डॉक्टरों ने उनके वाइटल ऑर्गन्स को आगे जांच के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल भेजे हैं.
15 जून 2020, 13:17 बजे
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार सोमवार को उपनगरीय विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में किया जाएगा. एक्टर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उनके पिता के पटना से मुम्बई पहुंचने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
15 जून 2020, 12:00 बजे
सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने सुशांत के बैंक अकाउंट से जुड़े दस्तावेज खंगाले हैं लेकिन कुछ भी ऐसा नहीं मिला, जिससे शक की गुंजाइश हो. शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे यह पता चल सके कि वह किसी दवा का सेवन करते थे. पुलिस की जांच उनकी रिलेशनशिप और उनके परिवार पर टिकी है.
यह भी सामने आया है कि सुशांत की हाल ही में अपने पिता से बात हुई थी जिसमें उन्होंने नवंबर में शादी करने की बात कही थी. सुशांत के करीबी दोस्तों ने पुलिस को बताया है कि जिस लड़की के साथ वह शादी करने वाले थे, उससे रिलेशनशिप को लेकर कुछ ठीक नहीं चल रहा था.
15 जून 2020, 11:43 बजे
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता और अन्य परिजन मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. सुशांत के चचेरे भाई, बीजेपी विधायक नीरज बबलू भी परिवार के साथ मुंबई आ रहे हैं. उन्होंने बताया, “हम मुंबई के लिए निकल रहे हैं. सुशांत का अंतिम संस्कार वहीं पर होगा. हमें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि वह अब इस दुनिया में नहीं है. यदि जरूरत हुई तो हम जांच की मांग करेंगे.”
15 जून 2020, 10:09 बजे
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई ओपी सिंह, जो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय में स्पेशल ऑफिसर के रूप में तैनात हैं, उन्हें अपराध में कुछ गड़बड़ी का संदेह है. उन्होंने घटना की गहन जांच की मांग की.
15 जून 2020, 10:04 बजे
महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने अभिनेता सुशांत सिंह की मौत की तस्वीरों के सोशल मीडिया में आने पर ऐतराज जताया है. पुलिस ने कानूनी कारवाई की चेतावनी जारी की है. पुलिस के मुताबिक ऐसी तस्वीरें कानूनी नियम और कोर्ट के निर्देशों के खिलाफ हैं.
15 जून 2020, 09:59 बजे
सुशांत के चचेरे भाई विधायक नीरज बबलू ने आज सुबह बताया कि साढ़े 11 बजे की फ्लाइट से सुशांत के पिताजी के साथ उनका परिवार मुंबई जा रहा है. बबलू ने कहा, “हम पार्थिव शरीर को बिहार लाना चाहते थे लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इजाजत नहीं मिली. अब वहीं अंतिम संस्कार होगा. सुशांत की एक बहन अमेरिका में रहती है, वो नहीं आ पाएंगी. बाकी बहने वहां पहुंच चुकी हैं.”
उन्होंने आगे बताया, “यकीन नहीं होता जो दूसरे का हौसला बढ़ाता था, वो खुद ऐसा कैसे कर सकता है. फिल्म मिलना या फिल्म हाथ से निकल जाना कोई बड़ी बात नहीं. घटना के पीछे साजिश है या नही, ये वहां जाकर ही पता लगाऊंगा. सुशांत के एक बहनोई पुलिस ऑफिसर हैं. वो खुद वहां पहुंच चुके हैं.”