नई दिल्ली। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि सरकार ने सभी क्षेत्रों के लिए जो आर्थिक पैकेज (Economic Package) की घोषणा की हैं, उसे जमीन पर उतारना जरूरी है. उसका फायदा जन-जन को मिले ये हमे सुनिश्चित करना होगा. इस आर्थिक पैकेज की जानकारी ग्राउंड तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आप सब की है.
इस बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने COVID-19 को लेकर एक प्रेजेंटेशन दिया. इस प्रेजेंटेशन के जरिए कैबिनेट मंत्रियों को COVID-19 के मौजूदा हालात की जानकारी दी गई. इसमें कोरोना वायरस को लेकर विश्व कि स्थिति और भारत के हालात की तुलनात्मक जानकारी दी गई है.
प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस प्रजेंटेशन में बताया गया कि भारत COVID-19 के संक्रमण को विश्व के अन्य देशों की तुलना में कितना रोकने में सफल रहा हैं.