कोरोना वायरस की वजह से अब अमेरिका और चीन के बीच तनाव और बढ़ता जा रहा है. इस महामारी से निपटने में बुरी तरह असफल रहने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने देश में आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं.
यही वजह है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस वायरस को लेकर चीन पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाए हैं. ट्रंप ने कहा है कि चीनी सरकार या तो इस घातक वायरस को वैश्विक स्तर पर फैलने से रोकने में अक्षम थी या फिर किसी खास कारणवश जानबूझकर इसे फैलने दिया.
बता दें कि अमेरिका कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में शामिल है. बीते तीन महीनों में 68,000 से अधिक अमेरिकियों की मौत कोरोना वायरस से हुई है जबकि 11 लाख से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
दुनिया में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर के मामलों में अमेरिका सबसे ऊपर है. दुनिया में इस महामारी की वजह से 247,000 लोग मारे गए हैं और 35 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं.