बॉलीवुड के चहेते एक्टर ऋषि कपूर के निधन ने सभी की आंखें नम कर दी है. उनकी मौत पर पूरा बॉलीवुड शोक जता रहा है. लता मंगेशकर ने भी इस दुख की घड़ी में अफसोस जताया है. लता ने ऋषि के साथ बचपन की जुड़ी यादों का जिक्र किया.
उन्होंने कहा- ‘मैं वाकई बहुत दुखी हूं. मुझसे मत पूछिए. जब वो 6 महीने के थे तो उन्हें हाथों में लिया था. मैं बहुत दुखी हूं. कुछ भी कह पाना नामुमकिन है मेरे लिए’. लता की बहन आशा भोंसले ने भी ऋषि कपूर की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने आजतक से बाचीत में कहा- ‘बचपन से कपूर खानदान से यादें जुड़ी हुई हैं. मैं उनके घर अकेले खाना खाने गई थी. ऋषि कपूर के साथ गहरे संबंध थे. मेरे हाथ का खाना उन्हें काफी पसंद था. वे हमेशा फोन पर बात करते थे. कहते थे कब बुला रही हो मैं खाना खाने आऊंगा. मुझे बहुत दुख है. ऋषि घुल मिल जाते थे. कहीं भी मिलने पर बात करते थे. जब भी फोन करती थी आते थे.’
‘कभी ये नहीं कहा मैं ऋषि कपूर हूं क्यों बुला रही हो. ऋषि कपूर में काफी इंसानियत थी. वे बहुत हंसते हंसाते थे. उनके चेहरे पर हंसी रहती थी. मुझे उनका गाना हमने तुमको देखा तुमने हमने देखा.. सबसे पसदं था. उनके हर गाने अच्छे थे. एक्सप्रेशन उनकी आंखों में आते थे. उन्होंने बढ़िया काम किया था. अभी खाना बनाते वक्त मुझे काफी दुख हो रहा था कि मैं उन्हें खिला नहीं पाई. वे मेरे हाथ की बिरयानी, दाल काफी पसंद करते थे.’ बात करते वक्त आशा भावुक हो गई थीं.
नमस्ते लता जी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धानियवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूँ ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के?ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए!
ऋषि कपूर का निधन गुरुवार सुबह मुंबई के अस्पताल में हो गया. उन्हें बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण आईसीयू में भर्ती करवाया गया था और गुरुवार को वह दुनिया छोड़ कर चले गए. ऋषि कपूर 67 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे.