काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर बड़ा धमाका हुआ है. जानकारी के मुताबिक शादी समारोह में हुए इस जबरदस्त बम धमाके में 63 लोगों की मौत हो गई है जबकि 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि हादसा शनिवार रात को हुआ. धमाके के समय हॉल लोगों से भरा हुआ था. हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बचाया. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
#UPDATE At least 40 people have been killed and more than 100 others are wounded in the blast at Kabul wedding, said sources: TOLOnews #Afghanistan https://twitter.com/ANI/status/1162809875585470464 …
ANI✔@ANI
Interior Ministry spokesman Nusrat Rahimi says the victims have been taken to hospitals. He says details on casualties will be announced later: TOLOnews #Afghanistan https://twitter.com/ANI/status/1162807064760070146 …
बता दें, एक तरफ जहां अफगानिस्तान गृह युद्ध का खतरा झेलल रहा है तो वहीं दूसरी इन बम धमाकों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है. इससे 10 दिन पहले भी काबुल में एक बम धमाका हुआ था. उस समय ये धमाका एक कार में हुआ था. इस हादसे में करीब 95 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं कुछ दिनों पहले अफगानिस्तान के हेरात-कंधार में भी जबरदस्त धमाका हुआ था जिसमें करीब 34 लोगों की मौत हो गई थी.