इस समय टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे (India vs West Indies) के वनडे सीरीज के आखिरी मैच की तैयारी कर रही है. इसके बाद उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. फिर अगले महीने दक्षिण अफ्रीकी टीम का भारत दौरा 15 तारीख से शुरू हो रहा है. इस सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टी-20 और टेस्ट दोनों ही टीमों का ऐलान कर दिया है. टेस्ट सीरीज की कप्तानी जहां फाफ डु प्लेसिस करेंगे वहीं क्विंटन डि कॉक टी-20 टीम की कमान संभालेंगे.
टेम्बा बवुमा होंगे टेस्ट टीम के उपकप्तान
टी-20 सीरीज, जिसकी शुरुआत पहले होगी, के लिए रासी वेन-डर डुसैन को उपकप्तान बनाया गया है. जबकि टेम्बा बवुमा टेस्ट सीरीज में उपकप्तान के तौर पर डुप्लेसिस का साथ देंगे. टेम्बा बवुमा दक्षिण अफ्रीका के लिए शतक लगाने वाले पहले अश्वेत खिलाड़ी हैं. अब तक अश्वेत खिलाड़ियों के नाम पर इस टीम में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. बवुमा ने 36 टेस्ट में एक सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी के साथ 33.00 के औसत से 1716 रन बनाए हैं.
ये होंगे नए चेहरे
क्रिकेट साउथ अफ्रिका ने इस दौरे के लिए कुछ नए चेहरों को शामिल किया है. तेज गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे, स्पिन ऑलराउंडर सेनुरैन मुथुस्वामी और विकेटकीपर बल्लेबाज रूडी सेकंड को टेस्ट टीम में जगह दी है. वहीं टेम्बा बवुमा, एनरिच नोर्ट्जे और जोर्न फुर्ट्यूइन को पहली बार टी-20 टीम में शामिल किया गया है. अगर ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाते हैं तो यह उनका पहला इंटरनेशनल मैच होगा. भारत और दक्षिण अफ्रीक ाके बीच टेस्ट सीरीज अक्टूबर में शुरू होगी.
Cricket South Africa✔@OfficialCSA
#BreakingNews @QuinnyDeKock69 will captain the T20 squad with @Rassie72 as vice-captain while @tbavuma10 will be the vice-captain to @faf1307 in the Test squad. More info to follow.#ProteasIndiaSquads
#CSAnews CSA name @AnrichNortje02, @sen_muthusamy and Second as new Test caps; Bavuma, Nortje and Fortuin to make T20 debuts http://cricket.co.za/news/31453/CSA-name-Nortje-Muthusamy-and-Second-as-new-Test-caps …
टी-20 टीम: क्विंटन डि कॉक (कप्तान), रासी वेन-डर डुसैन (उपकप्तान), टेम्बा बवुमा, जूनियर डाला, जोर्न फुर्ट्यूइन, बेरॉन हेंड्रिक्स, रेजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्ट्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जोन-जोन स्मुट्स