तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैच जीतने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. तीसरा मैच मंगलवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा और भारत का लक्ष्य इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने की होगा. इसी मैच से सही मायने में भारत के वेस्टइंडीज दौरे का आगाज होगा क्योंकि अभी तक खेले गए दोनों टी-20 मैच अमेरिका में आयोजित किए गए थे और अब भारतीय टीम कैरेबियाई धरती पर पहुंच चुकी है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं मैच से जुड़ी कुछ जरूरी बातें…
Q: भारत बनाम वेस्टइंडीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच कब है?
A: भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का अंतिम मैच 6 अगस्त, 2019 (मंगलवार) को खेला जाएगा.
Q: भारत बनाम वेस्टइंडीज का अंतिम टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
A: भारत बनाम वेस्टइंडीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच वेस्टइंडीज में गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेला जाएगा.
A: वेस्टइंडीज बनाम भारत का अंतिम और तीसरा टी20 मैच 8:00 PM (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा. भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे पर टॉस होगा.
Q: कौन-से टीवी चैनल भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का अंतिम मैच प्रसारित करेंगे?
A: वेस्टइंडीज बनाम भारत टी20 मैच का प्रसारण सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
Q: मैं भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकता हूं?
A: भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV पर उपलब्ध होगी. आप zeenews.india.com पर लाइव अपडेट भी पढ़ सकते हैं.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रूणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज: जॉन कैम्पबेल, इविन लेविस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, केरन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कोटरेल, ओशेन थॉमस, एंथनी ब्राम्बले, जेसन मोहम्मद, खारे पियरे.