आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. एक समय ऐसा था जब इस टीम को वर्ल्ड कप 2019 के कप का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था लेकिन अचानक सेमीफाइनल में मिली हार ने सबकुछ बदल दिया और टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. वर्ल्ड कप भारत की इस बार की टीम से दूसरी टीमें खौफ खा रही थी. लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने वो सबकुछ खत्म हो गया. अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हार को लेकर अपना बयान दिया है और कहा है कि उन्होंने हार से काफी कुछ सीखा.
हार आपको बहुत कुछ सीखाता है
विराट ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि, ” हमारे लिए इस हार को पचा पाना मुश्किल था. कोहली का मानना था कि टीम ने ज्यादा गलतियां नहीं की थी.” बता दें कि भारत की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर थी. टीम ने 9 में से 7 मैच जीते थे जिसमें से एक न्यूजीलैंड और एक इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
हमने मैच में ज्यादा गलतियां नहीं की थी
उन्होंने कहा, ‘आप जागते हैं और सोचते हैं कि आपने ज्यादा गलत नहीं किया लेकिन फिर भी बाहर हैं. आपका भरोसा कायम था और हर कोई इतना अच्छा खेल रहा था और अचानक आपको पता चलता है कि आप खेल में कमतर साबित हो गए हैं, इसे पचाना बहुत मुश्किल है क्योंकि आप जानते हैं कि आपने इतनी गलतियां नहीं की थीं कि बाहर हो जाएं। जब आप गलती करते हैं तो आप उन्हें इंगित कर सकते हैं और उसकी जिम्मेदारी ले सकते हैं लेकिन जब कोई टीम आपसे बेहतर खेल जाए तो उसे स्वीकारना मुश्किल हो जाता है.’
कोहली ने आगे कहा कि, ‘मैंने अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा असफलता और नाकामयाबियों से सीखा हैं.’ असफलताओं ने न सिर्फ मुझे प्रेरित किया है बल्कि एक व्यक्ति के तौर पर मुझमें सुधार किया है और मुझे सफलता से ज्यादा उस समय को समझने लायक बनाया है.’