अब इस खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा, टीम में चयन न होने पर उठाया बड़ा कदम

श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा (Nuwan Kulasekara) ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. कुलसेकरा ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था. उन्होंने 2017 में श्रीलंका के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेला था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुलसेकरा अपना फेयरवेल मैच खेलकर क्रिकेट जगत को अलविदा कहना चाहते थे. लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी मांग नहीं मानी तो उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी.

कुलसेकरा वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंका के पांचवें गेंदबाज हैं. उनके नाम 184 मैचों में 199 विकेट दर्ज हैं. कुलसेकरा 21 टेस्ट मैचों में 48 विकेट चटका चुके हैं.

Mohammad Kaif

@MohammadKaif

Nuwan Kulasekara retires ! At one stage, the number one ODI bowler in the world,
but for every Indian, favourite Kulasekara moment is-
“Dhoni finishes off in style.. India lift the world cup after 28 years”

View image on Twitter
701 people are talking about this

इसके अलावा वह टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाज है. कुलसेकरा के खाते में 58 मैचों में 66 विकेट हैं. मलिंगा भी बांग्लादेश के साथ पहले वनडे मैच के बाद संन्यास ले लेंगे.

कुलसेकरा ने 2011 विश्व कप के फाइनल में भारत के खिलाफ आखिरी ओवर डाला था. उनके इस ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगाकर भारत को दूसरी बार विश्व विजेता बनाया था.

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणरत्ने ने कहा कि मलिंगा पहले मैच के बाद एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. उन्हें 22 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. हालांकि मलिंगा ने अगले साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलने की इच्छा जताई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *