पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं. बुधवार को उसने बर्मिंघम में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात देकर अपने प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दे दिया.
सच तो यह है कि पाकिस्तान तलवार की धार पर है. बाकी बचे अपने 2 में से एक भी मैच गंवाया, तो उसका मौजूदा वर्ल्ड कप का सफर वहीं थम जाएगा. दूसरी तरफ उसने अपने दोनों मैचों में जीत हासिल कर भी ली, तो भी यह पक्का नहीं कि वह सेमीफाइनल में स्थान बना पाएगा.
यानी पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न सिर्फ अपने बाकी के दो मैच जीतने होंगे, बल्कि दूसरी टीमों के उन नतीजों के लिए दुआ करनी होगी, जो उसे अंतिम चार में पहुंचा दे. पाकिस्तान को बाकी बचे दो मुकाबले अफगानिस्तान (29 जून) और बांग्लादेश (5 जुलाई) के खिलाफ खेलने हैं.
तो क्या चाहेगा पाकिस्तान..?
पहले तो उसे बाकी बचे अपने दोनों मैच जीतने होंगे. साथ ही उस समीकरण पर नजर डालते हैं, जो उसे सेमीफाइनल में पहुंचाएगा.
– इंग्लैंड बाकी बचे अपने 2 मैचों में से 1 हार जाए.
– बांग्लादेश भी बाकी बचे अपने 2 मैचों में से 1 हार जाए
– श्रीलंका बाकी बचे अपने 3 मैचों में से 1 हार जाए
पाकिस्तान का ‘महासंयोग’ जारी
मौजूदा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए वह महासंयोग सुर्खियों में है, जो सोशल मीडिया में छाया हुआ है. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के सफर का क्रम 1992 के वर्ल्ड कप की तरह जारी है, जिसमें वह चैम्पियन बनी थी. तो क्या इस बार भी पाकिस्तान चैम्पियन बनेगा..?
1992 और 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सफर अब तक एक जैसा
1992 वर्ल्ड कप
Match 1 – पाकिस्तान वेस्टइडीज से हारा
Match 2 – पाक जीता
Match 3 – नो रिजल्ट (बारिश में धुला)
Match 4 – पाक हारा
Match 5 – पाक हारा
Match 6 – पाक जीता
Match 7 – पाक जीता
2019 वर्ल्ड कप
Match 1 – पाकिस्तान वेस्टइडीज से हारा
Match 2 – पाक जीता
Match 3 – नो रिजल्ट (बारिश में धुला)
Match 4 – पाक हारा
Match 5 – पाक हारा
Match 6 – पाक जीता
Match 7 – पाक जीता
दिलचस्प संयोग
-पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 1992 का अपना 7वां मैच 49.1 ओवरों में जीता. 2019 में भी वर्ल्ड कप का अपना 7वां मैच 49.1 ओवरों में ही जीता.