नई दिल्ली। दो दिनों तक स्थिर रहने के बाद गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर से उछाल आया है. आज पेट्रोल 7 पैसा और डीजल 5 पैसा प्रति लीटर महंगा हुआ है. आखिरी बार 16 जून को पेट्रोल और 20 जून को डीजल सस्ता हुआ था. उसके बाद से लगातार कीमत में उछाल आया है या फिर स्थिर रही है.
मेट्रो सिटी में पेट्रोल-डीजल के भाव
गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.12 रुपये और डीजल की कीमत 63.95 रुपये है. मुंबई में पेट्रोल 75.82 रुपये और डीजल 67.05 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 72.38 रुपये और डीजल 65.87 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 72.84 रुपये और डीजल 67.64 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 70.09 रुपये और डीजल 63.42 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 70.61 रुपये और डीजल 63.51 रुपये प्रति लीटर है.
शहरों के नाम | पेट्रोल/लीटर | डीजल/लीटर |
दिल्ली | ₹70.12 | ₹63.95 |
मुंबई | ₹75.82 | ₹67.05 |
कोलकाता | ₹72.38 | ₹65.87 |
चेन्नई | ₹72.84 | ₹67.64 |
नोएडा | ₹70.09 | ₹63.42 |
गुरुग्राम | ₹70.61 | ₹63.51 |
आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल और सस्ता हो सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पेट्रोलियम को भी GST के दायरे में लाया जाएगा, जिससे इसकी कीमत में भारी कटौती देखने को मिल सकती है. दूसरी तरफ ईरान और अमेरिका के बीच टेंशन कम होने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव स्थिर हुआ है. धीरे-धीरे इसमें गिरावट भी दर्ज की जाएगी. पिछले दिनों युद्ध की आशंका के चलते कच्चे तेल की कीमत बढ़ने लगी थी.