मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल में चमकी बुखार के मरीजों की भीड़ है. इस सबके बीच अस्पताल परिसर से मानव कंकाल मिला है. इसके बाद पूरे अस्पताल प्रबंधन के हाथ-पैर फूल गए हैं. किसी के पास जवाब नहीं है कि आखिर अस्पताल परिसर में मानव कंकाल कहां से आया. इस पूरे मामले पर एसकेएमसीएच के अधीक्षक ने प्रतिक्रिया दी है.
एसकेएमसीएच के एमएस एसके शाही की कहना है कि पोस्टमार्टम विभाग प्रिंसिपल के अधीन है. मैं उनसे बात करूंगा और उनसे इसके लिए जांच कमेटी बनाने के लिए कहूंगा.
नियम के मुताबिक शवों को श्मशान में जलाना चाहिए, लेकिन जिस तरह से मानव कंकाल मिले हैं उससे तो यही लग रहा है कि एसकेएमसीएच को ही अस्पताल बना दिया गया है. मानवता को शर्मसार करने वाले जगह से एक नहीं कई कंकाल मिले हैं.