इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्टर्स ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है. 15 सदस्यों की टीम में रिषभ पंत और रायडू जैसे स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. सिलेक्टर्स का सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों के साथ वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट में जाने का फैसला भी थोड़ा चौंकाने वाला हैं. लेकिन आईसीसी के एक नियम ऐसा है जिससे की 23 मई तक टीम में बदलाव होनी की गुजाइंश बचती है.
आईसीसी ने वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी टीमों को खिलाड़ियों के एलान के लिए 23 अप्रैल तक का वक्त दिया था. लेकिन जिस टीम का एलान अभी हुआ है वह प्रोविजनल सिलेक्शन कहलाता है. इसका मतलब ये है कि वर्ल्ड कप की शुरुआत होने से एक हफ्ते पहले तक टीम में किसी खिलाड़ी को बदला जा सकता है. इतना ही नहीं इस बदलाव के लिए किसी भी बोर्ड को आईसीसी से इजाजत लेने की जरूरत नही है.