कप्तान विराट कोहली ने भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच तीसरे वनडे में कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में पहले आसान सा कैच छोड़ा. उन्होंने इसके एक गेंद बाद ही शानदार कैच पकड़कर गलती सुधार ली. इतना ही नहीं उन्होंने अगले ओवर में एक रनआउट भी किया. भारत ने यह मैच सात विकेट से जीता और सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त भी ले ली.
न्यूजीलैंड ने सोमवार (28 जनवरी) को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती झटके देकर उनको बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मोहम्मद शमी ने तीन और भुवनेश्नर कुमार, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए.
यूं छोड़ा ईश सोढ़ी का कैच (वीडियो)
@imVkohli dropped easy catch and successful again #NZvIND pic.twitter.com/TiFDyd0mKf
— Akram Pasha (@akramrockz055) January 28, 2019
कप्तान विराट कोहली ने मैच में एक कैच लिया, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. यह वाकया 48वें ओवर का है. यह ओवर मोहम्मद शमी कर रहे थे. शमी ने चौथी गेंद स्लोअर डाली. जिस पर ईश सोढ़ी ने लंबा शॉट खेलने की कोशिश की. बॉल हवा में गई. विराट ने कैच लेने की कोशिश की. गेंद उनके हाथों में आई, लेकिन फिर छिटक गई. इसके बाद विराट कोहली ने हाथ दिखाकर माफी मांगी और फील्डिंग में लौट गए.
और यूं लपका ईश सोढ़ी का कैच (वीडियो)
@imVkohli dropped a catch, but nevermind that as he made amends almost immediately. A catch and a runout in back-to-back deliveries. pic.twitter.com/zXrPnzLDiJ
— Harigovind Thoyakkat (@thoyakkatboy) January 28, 2019
इस ओवर की पांचवीं गेंद पर ईश सोढ़ी ने बॉल को मिस किया. फिर अगली ही गेंद पर लंबा शॉट खेला. लॉन्गऑन पर खड़े विराट कोहली इस बार नहीं चूके और आसानी से कैच लपक लिया. विराट कोहली भागते हुए बॉल की तरफ आए और कैच लेकर जमकर जश्न मनाया.
डग ब्रेसवेल यूं हुए रनआउट (वीडियो)
Miscommunication between batsman and lost the wicket. #NZvInd pic.twitter.com/g1twY4LSyL
— Akram Pasha (@akramrockz055) January 28, 2019
विराट कोहली ने इसके बाद अगले ओवर की पहली ही गेंद पर डग ब्रेसवेल को रन आउट भी किया. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर की पहली ही गेंद को ट्रेंट बोल्ड ने मिडऑन पर खेला. डग ब्रेसवेल नॉन स्ट्राइकर एंड से रन लेने के लिए दौड़े. लेकिन मिडऑन पर सतर्क कोहली ने चीते सी फुर्ती दिखाई और नॉनस्ट्राइकर पर गिल्लियां बिखेर दीं.