नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) की रैली में हिस्सा लिया. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए सेना के पराक्रम और देश की सुरक्षा पर बात की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर वो कड़ा और बड़ा फैसला लिया जाएगा, जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जरूरी है.
पीएम मोदी इस दौरान कहा कि स्वच्छ भारत अभियान हो, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान हो, पर्यावरण से जुड़े मुद्दे हों, जन-जागरण के ऐसे अनेक मुद्दों को लेकर एनसीसी के कैडेट्स ने प्रशंसनीय कार्य किए हैं.