भारतीय क्रिकेटरों ने मंगलवार (15 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद मैदान पर ही जश्न मनाया. इनमें सबसे अलग तरीके का जश्न युजवेंद्र चहल ने मनाया. उन्होंने मैच के बाद कप्तान विराट कोहली का इंटरव्यू किया. इसमें विराट कोहली ने बताया कि ‘चहल टीवी’ पर इंटरव्यू की क्या शर्तें हैं. वैसे, यह पहली बार नहीं है कि चहल ने मैच के बाद किसी खिलाड़ी का इंटरव्यू किया हो. उन्होंने पहले मैच के बाद भी रोहित शर्मा का इंटरव्यू किया था.
विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल को दिए इंटरव्यू में प्रशंसकों को भी इसमें हिस्सा लेने का न्योता दिया. वे इस वीडियो में कहते हैं, ‘देखिए भाई, चहल टीवी पर आना है, तो ऐसी परफॉरमेंस देनी पड़ेगी. नहीं तो कोई चांस नहीं है. जो 100 (रन) नहीं बनाता है या पांच विकेट नहीं लेता है, वो चहल टीवी पर कभी नहीं आ सकता है. पिछली बार रोहित (शर्मा) आया था. इस बार मैं आया हूं. तो आपको चहल टीवी पर आने का स्टैंडर्ड पता है. इसके लिए आपको पांच विकेट या 100 रन बनाने ही पड़ेंगे. ऐसा नहीं होने पर ये भाई साहब (युजवेंद्र चहल) टाइम नहीं देते.’
Do Not Miss: Meet Chahal TV’s debutant – Captain @imVkohli
In our fun segment, we get the Indian captain talking about his 39th ODI ton, the @msdhoni finish & a lot more – by @RajalArora
Full Video Link https://t.co/Am0NCYFqs7pic.twitter.com/GPtmNjfOCC
— BCCI (@BCCI) January 15, 2019
विराट कोहली ने मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे में 104 रन की पारी खेली थी. वे मैन ऑफ द मैच चुने गए थे. वे मौजूदा वनडे सीरीज में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं. उनसे पहले सिडनी में खेले गए वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शतक बनाया था. हालांकि, तब टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के बाद भी युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा का इंटरव्यू किया था, जिसे बीसीसीआई ने ट्वीट किया था.
WATCH: In our fun segment of Chahal TV, we bring you up close with centurion @ImRo45 from Sydney – by @RajalArora
You think @yuzi_chahal did a good job?
Full Video Link https://t.co/6V0258Zmtzpic.twitter.com/O5B7YxTDod
— BCCI (@BCCI) January 13, 2019
इससे पहले रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘आप इस चहल टीवी को BCCI.TV पर सब्सक्राइव कीजिए. ये हर डेस्टनेशन पर , जहां भी हम जाएंगे, एडिलेड में हम जाएंगे एयरपोर्ट पार आपका स्वागत करेंगे. कुछ नए खिलाड़ियों के साथ. तो चहल टीवी को फॉलो कीजिए और मजे लीजिए.’ इस फनी इंटरव्यू के आखिर में चहल कहते हैं, ‘और साथ में बेल आइकन दबाना मत भूलिए.’ रोहित इस मौके पर भी नहीं चूके और चहल को टोकते हुए तुरंत कहा, बेल आइकन नहीं है.’