जीतनरान मांझी पर तेजप्रताप यादव का पलटवार, कहा- नक्सली कभी भाई नहीं हो सकते

पटना। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजप्रताप यादव ने महागठबंधन में शामिल हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने नक्सलियों को भाई बताया था. जी मीडिया से बात करते हुए लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने कहा कि जो आम आदमी का नहीं, वो कैसे हमारे भाई हो सकते हैं.

तेजप्रताप ने कहा कि सरकार को सोचना चाहिए कि कैसे नक्सलियों पर लगाम लगाया जाए. तेजप्रताप इस दौरन मांझी पर कटाक्ष करते नजर आए. उन्होंने कहा कि नक्सली अगर भाई हैं तो जीतनराम मांझी जाकर उनका साथ दें. ज्ञात हो कि मांझी ने कहा था कि नक्सली हमारे बीच के हैं. उनसे प्यार से बात करनी चाहिए.

मांझी के बयान पर तेजप्रताप यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि नक्सलियों के साथ प्यार बात करना चाहिए तो क्यों नहीं मांझी बात करने के लिए जाते हैं? उन्होंने कहा कि बोलने देने भर से कुछ नहीं होता है. भाई का फर्ज निभाना होता है. तेजप्रताप ने कहा कि अगर नक्सली भाई हैं तो क्यों आम आदमी से लेकर नेताओं और अफसरों को मारते हैं. भाई होते तो वे किसी की जान नहीं लेते.

ज्ञात हो कि औरंगाबाद में नक्सली हमले में बीजेपी एमएलसी के चाचा की हत्या की घटना पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया था. मांझी ने कहा था कि नक्सली हमारे भाई ही हैं. बंदूक की नोक से नक्सलवाद से निपटा नहीं जा सकता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *