मयंक अग्रवाल ने एरोन फिंच का शानदार कैच लपका, काम आई विराट की रणनीति

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया की पहले सत्र में शानदार शुरुआत हुई. शुरुआती ओवर में पिच से गेंदबाजों को मदद न मिलने के बावजूद  इशांत शर्मा ने एरोन फिंच का विकेट निकालने में कामयाबी हासिल की. इशांत ने फिंच को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया. इस विकेट में कप्तान विराट कोहली की अहम भूमिका रही.

दरअसल जब इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को विकेट से ज्यादा मदद नहीं मिली तो विराट ने रणनीति बदली. उन्होंने इशांत से ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी ने कराकर स्टंप के करीब गेंदें करवाई. विराट ने शानदार फील्ड प्लेसमेंट करते हुए मयंक को शॉर्ट मिडविकेट पर लगाया. विराट की यह नीति काम कर गई और पारी के 11वें ओवर और दिन के 5वें ओवर में ही टीम इंडिया को सफलता मिल गई और ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट केवल

इससे पहले टीम इंडिया का पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच और मार्कस हैरिस ने दूसरे दिन के अंतिम दिन आखिरी छह ओवरों में अपने विकेट बचाने में कामयाबी हासिल की, लेकिन तीसरे दिन के पहले सत्र में वे विकेट ज्यादा देर तक नहीं बचा सके. मयंक ने फिंच का शानदार कैच पकड़ा. फिंच ने एक चौके के साथ 36 गेंदों पर 8 रन बनाए.

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर घोषित कर दी. दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 170 रनों की साझेदारी ने भारत को मैच के दूसरे दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. कोहली 82 रन बनाकर दूसरे सत्र में जल्दी ही आउट हो गेए. कोहली ने अपनी पारी में 204 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाए. पुजारा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए 106 रनों की शानदार पारी खेलते हुए 319 गेंदों का सामना कर आउट हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *