अमित शाह से मीटिंग के बाद रामविलास नहीं दिखे खुश, कल दिल्ली पहुंचेंगे नीतीश कुमार

नई दिल्ली। बिहार एनडीए के अंदर फिर से सीट शेयरिंग को लेकर घमासान शुरू हो गया है. अब एलजेपी भी बीजेपी की सीट शेयरिंग की नीति को लेकर खफा दिख रही हैं. एलजेपी सांसद और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग के फैसले को जल्दी सुलझाने को कहा था. साथ ही 31 दिसंबर तक अल्टीमेटम भी दिया गया. जिसके बाद गुरुवार को अमित शाह से रामविलास पासवान और चिराग पासवान की मीटिंग फिक्स की गई थी. लेकिन मीटिंग के बाद रामविलास पासवान खुश नहीं दिखे और मीडिया के सवालों से बचते हुए निकल गए. वहीं, खबर है कि अब नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच रहे हैं तो फिर से सभी की मीटिंग हो सकती है.

एलजेपी अब सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए गठबंधन में खुश नहीं दिख रहा है. हालांकि एलजेपी की चेतावनी के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रामविलास पासवान और चिराग पासवान से मुलाकात की लेकिन ऐसा लग रहा है कि मीटिंग के बाद भी किसी तरह की बात नहीं बनी है.

अमित शाह से मुलाकात के दौरान वहां रामविलास पासवान और चिराग पासवान के साथ वित्त मंत्री अरूण जेटली भी पहुंचे थे. साथ ही बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव भी वहां मौजूद थे. करीब एक घंटे से अधिक समय तक मीटिंग चलती रही लेकिन जब सभी नेता बाहर निकले तो मीडिया के सवालों का किसी नेता ने जवाब नहीं दिया. वहीं, रामविलास पासवान और चिराग पासवान के चेहरे पर मायूषी दिख रही थी.

अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीट शेयरिंग को लेकर एलजेपी के साथ किसी तरह की बात नहीं बनी है. हालांकि कहा जा रहा है कि अमित शाह एलजेपी को मनाने में लगे हैं. वह नहीं चाहते की एलजेपी एनडीए गठबंधन से दूर हों.

वहीं, खबर आई है कि शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच रहे हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि किसी कार्यक्रम के लिए जा रहे हैं, लेकिन वह अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे. यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार के पहुंचने के बाद एलजेपी, जेडीयू और बीजेपी की साझा बैठक की जाएगी. जिसमें सीट शेयरिंग का मामला साफ किया जाएगा.

शायद अमित शाह ने भी नीतीश कुमार के आने का इंतजार करने के लिए एलजेपी से कहा गया है. इसलिए रामविलास पासवान की ओर से किसी तरह का बयान नहीं दिया गया है. हालांकि अगर सीट शेयरिंग के फैसले के बाद अगर एलजेपी नहीं मानी तो उनका आगे का रास्ता क्या होगा यह कहा नहीं जा सकता है. हालांकि एलजेपी की नाराजगी के बाद से महागठबंधन के दल रामविलास पासवान को आमंत्रण दे रहे हैं.

आरजेडी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि रामविलास पासवान देर सवेर ही सही महागठबंधन में जरूर आएंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए के दल पहले ही बीजेपी से खफा है और अंत में सभी उन्हें छोड़ देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *