IPL Auction 2019: विराट की टीम ने इस उभरते ‘सिक्सर किंग’ पर लगाया 25 गुना ज्यादा दांव

मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे आईपीएल 2019 ( IPL Auction 2019) के सरप्राइज पैकेज साबित हुए हैं. 25 साल के ऑलराउंडर शिवम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पर पांच करोड़ की बोली लगाई. शिवम विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं. वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए थी.

मुंबई के शिवम दुबे ने मंगलवार (18 दिसंबर) को आईपीएल 2019 के लिए हुई नीलामी से एक दिन पहले ही बड़ौदा के खिलाफ 76 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी में सात छक्के और तीन चौके जमाए थे. शिवम ने बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह की गेंदों पर लगातार पांच छक्के जमाए थे. इस पारी के बाद ही यह तय हो गया था कि उन पर बड़ी बोली लगेगी.

मुंबई के इस उभरते ‘सिक्सर किंग’ शिवम दुबे ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में कई बार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने हाल ही में रेलवे के खिलाफ 69 और गुजरात के खिलाफ 55 रन की पारी खेली थी. जबकि, कर्नाटक के खिलाफ एक पारी में सात विकेट लिए थे. शिवम बहुत लंबे शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही 145 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग भी कर सकते हैं।

शिवम अपने इसी प्रदर्शन के दम पर आईपीएल के नए स्टार बन गए हैं. 25 वर्षीय ऑलराउंडर को विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरू की टीम ने बेस प्राइस से 25 गुना ज्यादा की बोली लगाई. उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए थी और वे 5 करोड़ रुपए में बिके. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने शिवम दुबे के अलावा वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर, गुरकीरत सिंह मान और देवदत्त पडिकल को खरीदा है.

शिवम का प्रथमश्रेणी करियर ज्यादा बड़ा नहीं है. उन्होंने अब तक छह प्रथमश्रेणी मैचों में 63 की औसत से 567 रन बनाए हैं और 22 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 18 लिस्ट ए मैच (50 ओवर) और 13 टी20 मैच खेले हैं. शिवम ने 18 लिस्ट ए मैच में 27.55 की औसत से 248 रन बनाए हैं और 23 विकेट लिए हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम 13 मैचों में 189 रन और 10 विकेट दर्ज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *