सोनिया प्रियांका को गहलोत तो राहुल को सचिन पसंद हैं

नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर चल रही खींचतान के बीच पार्टी की शीर्ष नेता सोनिया गांधी और अध्यक्ष राहुल गांधी की बैठक जारी है. राहुल गांधी के आवास 12 तुलगक लेन पर हुई बैठक में सोनिया और राहुल ने तीनों राज्यों के अगले मुख्यमंत्रियों के चयन को लेकर चर्चा जारी है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि राहुल गांधी, सचिन पायलट के पक्ष में हैं, जबकि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और बहन प्रियंका अशोक गहलोत का समर्थन कर रही हैं.

सूत्रों ने बताया कि प्रियंका गांधी बैठक से बाहर निकल गई हैं. हालांकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बीच बैठक जारी है. उधर, राजस्थान में सचिन पायलट के समर्थकों का हंगामा जारी है. सचिन पायलट के समर्थकों ने दौसा में बस में तोड़-फोड़ की. करौली में पायलट के समर्थकों ने रोड जाम कर दिया है. सचिन ने अपने समर्थकों ने शांति की अपील की है. उधर, अशोक गहलोत से एयरपोर्ट से वापस बुला लिया गया है. गहलोत ने कहा कि सीएम चुनने में वक्त तो लगता है. राजस्थान कांग्रेस में कोई टकराव नहीं है.

इससे पहले दिन में राहुल गांधी ने राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए केसी वेणुगोपाल और मध्य प्रदेश के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए एके एंटनी के साथ बैठक की. इस दौरान राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और मध्य प्रदेश के पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया भी मौजूद थे. बाद में गांधी ने राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल अशोक गहलोत औेर सचिन पायलट से अलग अलग मुलाकात की. मुख्यमंत्रियों के चयन के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप जल्द ही मुख्यमंत्रियों को देखेंगे. हम विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य की राय ले रहे हैं.’’

पर्यवेक्षकों ने बुधवार को जयपुर और भोपाल में पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों से चर्चा की थी और उनकी राय ली थी. पिछले 24 घंटे में गांधी की ओर से एक ऑडियो संदेश तीनों राज्यों में 7.3 लाख पार्टी कार्यकर्ताओं को भेजा गया जिसमें उनसे मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी राय पूछी गई. ऑडियो संदेश में उन्हें तीन मुख्य राज्यों में विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए नेताओं को बधाई देते हुए सुना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *