RBI गवर्नर के इस्तीफे की खबर के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे गिरा

मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल द्वारा व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर अचानक दिए गए इस्तीफे के बीच रुपए को झटका लगा है. कच्चा तेल कीमतों को लेकर अनिश्चितता और वैश्विक व्यापार के मोर्चे पर बढ़ती चिंताओं के बीच अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में सोमवार को रुपए की विनिमय दर 50 पैसे की हानि के साथ प्रति डालर 71.32 पर बंद हुई. स्थानीय शेयर बाजारों में तेज गिरावट से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई. विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों के एक्जिट सर्वे में सत्तारूढ़ भाजपा को विपक्षी कांग्रेस पार्टी की ओर के कड़ी टक्कर के आसार से निवेशकों ने घरेलू शेयरों में भारी बिकवाली की.

शुरुआती कारोबार में रुपया 59 पैसे गिरा
डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 59 पैसे गिरकर 71.40 पर खुला. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से रुपया में गिरावट देखी गई. इसके अलावा आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से भी रुपया कमजोर हुआ. इससे पहले, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की मजबूती के साथ 70.82 पर बंद हुआ था.

शेयर बाजारों में भी रही गिरावट
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया प्रति डालर 71.28 पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान 71.44 तक नीचे चला गया. कारोबार के दौरान एक समय रुपया 71.23 तक मजबूत हो गया है. भारतीय मुद्रा की विनिमय दर अंत में 50 पैसे घटकर प्रति डालर 71.32 पर बंद हुई. बता दें कि देश के शेयर बाजारों में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 713.53 अंकों की गिरावट के साथ 34,959.72 पर और निफ्टी 205.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,488.45 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 468.59 अंकों की गिरावट के साथ 35,204.66 पर खुला और 713.53 अंकों या 2.00 फीसदी गिरावट के साथ 34,959.72 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,246.97 के ऊपरी और 34,915.77 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से केवल दो शेयर में रही तेजी
सेंसेक्स के 30 में से केवल दो शेयर कोल इंडिया (0.76 फीसदी) और मारुति (0.49 फीसदी) में तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में कोटक बैंक (6.56 फीसदी), रिलायंस (3.95 फीसदी), एशियन पेंट्स (3.48 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.45 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (3.41 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 271.02 अंकों की गिरावट के साथ 14,446.47 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 258.95 अंकों की गिरावट के साथ 13,845.70 पर बंद हुआ.

1.92 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ निफ्टी 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 185 अंकों की गिरावट के साथ 10,508.70 पर खुला और 205.25 अंकों या 1.92 फीसदी गिरावट के साथ 10,488.45 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,558.85 के ऊपरी और 10,474.95 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- रियल्टी (3.15 फीसदी), दूरसंचार (2.73 फीसदी), ऊर्जा (2.56 फीसदी), वित्त (2.09 फीसदी) और बैंकिंग (2.04 फीसदी). बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 636 शेयरों में तेजी और 1,884 में गिरावट रही, जबकि 158 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *