ऋषभ पंत ने पैट कमिंस को किया परेशान, कहा- पैटी… यहां बल्लेबाजी आसान नहीं

भारत के युवा विकेट कीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आस्ट्रेलिया के खिलाफ बेशक बल्ले से कोई करिश्मा न दिखा पाए हों, लेकिन विकेट के पीछे उनके लिए यह मैच शानदार रहा. विकेटकीपर के रूप में उन्होंने पहली पारी में छह और दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 5 कैच पकड़ चुके थे. यानी अब तक वह 11 कैच पकड़ चुके हैं. बता दें कि एक टेस्ट मैच में विकेटकीपर द्वारा कैच पकड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड 11 कैच का है और पंत ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

ऋषभ पंत एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने में असफल रहे हैं. मैच की पहली पारी में उन्होंने 25 और दूसरी पारी में 28 रन बनाए. ऋषभ पंत शुरुआत तो अच्छी कर रहे हैं, लेकिन वह अपनी पारी को लंबा खींचने में नाकाम साबित हो रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे अपना एक निडर रूप भी दिखाया है. पंत अपने कमेंट्स के जरिये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भी लगातार परेशान कर रहे हैं. वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के साथ स्लेजिंग का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते. खासतौर पर जब ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज जबरदस्त दबाव में बल्लेबाजी कर रहे हों.

मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 104 रनों से आगे खेलना शुरू किया. ट्रेविस हैड और शॉन मार्श क्रीज पर थे. ईशांत शर्मा ने एक ऐसी गेंद डाली, जिसे पढ़ने में ट्रेविस हेड नाकाम रहे. हेड न इस गेंद को खेल न पाए और न ही छोड़ पाए. गेंद ने उनके बल्ले को छुआ और गली में खड़े अजिंक्या रहाणे के हाथों में पहुंच गई.

इसके कुछ पल बाद  ऋषभ पंत ने विकेटों के पीछे से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कमेंट करने शुरू किए. जब टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे, तब ऋषभ पंत के कमेंट और ज्यादा हो गए. पंत की आवाज यह कहते हुए स्टंप्स के माइक में कैद हुई- आएगा एक जल्दी ही. पंत के कहने का आशय था कि जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट और गिरेगा.

इसके अलावा भी स्टंप्स के माइक में ऋषभ पंत के कई कमेंट कैद हुए. वह कह रहे थे- ‘कम ऑन पैटी…. यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं है’.

इसके बाद पंत ने कहा- ‘सर्वाइव करना आसान नहीं है’  पंत हर गेंद के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे. इस बार उन्होंने कहा- ‘रन बनाना आसान नहीं है.’ अगली गेंद पर पंत ने कहा- ‘पैच पर लगातार गेंद डालते रहो.’

बता दें कि इस पहले मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत विपक्षी बल्लेबाजों के साथ पुराने ढंग में स्लेजिंग करते दिखाई दिए. विकेट के पीछे लगातार बोलते रहने वाले पंत की एक टिप्पणी थी- ‘हर खिलाड़ी पुजारा नहीं होता.’ पंत ने यह उस समय कहा जब उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलियन पारी को स्थि करने की कोशिश कर रहे थे. पुजारा ने पहली पारी में 246 गेंदों पर123रन की पारी खेली थी. पहली पारी में जब ट्रेविस हेड 167 गेंदों पर 72 रन बनाकर आउट हुए, तब भी ऋषभ  पंत ने कुछ कहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *