INDvsAUS: एडिलेड टेस्ट की चौथी पारी में अश्विन होंगे ट्रम्प कार्ड: बुमराह

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का मानना है कि एडिलेड टेस्ट की चौथी पारी में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के ट्रम्प कार्ड होंगे. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होने भारत की ओर से सबसे अधिक तीन विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन भी मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘निश्चित रूप से, ऑफ स्पिनर अश्विन अब ज्यादा अहम भूमिका निभाएंगे. पिच काफी खुरदुरी हो गई है. हमने देखा कि नाथन लॉयन इससे फायदा उठा रहे हैं. वे (अश्विन) अनुभवी गेंदबाज हैं और जानते हैं कि उन्हें क्या करना है. इसलिए वे निश्चित रूप से अहम भूमिका निभाएंगे.’

Ravichandran Ashwin IANS71
रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में तीन विकेट लिए हैं. (फोटो: IANS) 

जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में दो विकेट लिए थे. उन्होंने कहा, ‘हम वह लेंथ जानने की कोशिश कर रहे हैं जो यहां उपयोगी रहे. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में काफी मूवमेंट था. यहां विकेट थोड़े से सपाट हैं. इसलिए आपको उछाल मिलता है, लेकिन आपको निरंतर होना चाहिए.’ भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, ‘हमने पिछले कई साल में ऐसा ही किया है. हम इसी पर ध्यान लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर हम रन नहीं लुटाएं और दोनों छोर से दबाव बना दें तो हमें विकेट मिल सकते हैं.’

जसप्रीत बुमराह ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम चौथे दिन अच्छी बढ़त बना लेगी. बुमराह ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि मुकाबला थोड़ा सा हमारी तरफ झुका हुआ है. दिन का अंतिम विकेट (विराट कोहली) उनके लिए अच्छा रहा, लेकिन हमने अच्छी बढ़त बनाई हुई है. रविवार का पहला सत्र हमारे लिए अहम होगा. अगर हम इसका फायदा उठा लेते हैं तो हम इस मैच में अच्छी पकड़ बना लेंगे.’ भारत को तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया पर 166 रन की बढ़त मिल चुकी है. भारत ने शनिवार को खेल रोके जाने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 151 रन बना लिए थे. उसे पहली पारी में 15 रन की बढ़त हासिल है.

अपने गेंदबाजी में आए इस बदलाव के बारे में पूछे जाने पर बुमराह ने कहा कि वे वनडे क्रिकेट के कारण टेस्ट मैच में भी अच्छा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले पूरी तरह से केवल वनडे क्रिकेट खेलता था. मैं हमेशा सीखने और सवाल पूछने की कोशिश करता था. मैं विपक्षी टीम से भी सीखने की कोशिश करता था.’ बुमराह ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा के धैर्य की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी यह संयमभरी पारी भारत के लिए महत्वपूर्ण हो गई है. उन्होंने कहा, ‘पुजारा ने काफी धैर्य दिखाया है. यह टेस्ट क्रिकेट का प्रमुख हथियार है. उन्हें अपने खेल और अपनी ताकत के बारे में पता है. उन्हें पता होता है कि गेंद को कैसे छोड़नी है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *