हिंदी बेल्ट में साउथ के सिनेमा के बाद सियासत की वजह से सनसनी मची हुई है. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म को खत्म करने का बयान देकर बवाल मचा दिया है. उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारियों से कर दी है. उन्होंने चेन्नई में आयोजित सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में कहा था, ”मच्छर, डेंगू, फीवर, मलेरिया और कोरोना ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका केवल विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें खत्म करना जरूरी होता है.” उनका ये बयान उनकी कथनी और करनी में अंतर को दर्शाता है. क्योंकि उनका परिवार हमेशा सामाजिक न्याय की बात करता रहा है. ये विषय उदयनिधि की फिल्मों में भी देखने को मिलता है.
केवल ‘मामनन’ ही नहीं इससे पहले रिलीज हुई कई अन्य फिल्मों में उदयनिधि ने सामाजिक न्याय की ही बात की है. इसमें ‘मनीथन’, ‘कलागा थलाइवन’ और ‘नेन्जुकु नीधि’ जैसी फिल्मों का नाम प्रमुख है. आई. अहमद के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म ‘मनीथन’ बॉलीवुड की ‘जॉली एलएलबी’ की रीमेक है. ‘जॉली एलएलबी’ की कहानी साल 1999 के संजीव नंदा हिट-एंड-रन केस और प्रियदर्शनी मट्टू केस से प्रेरित है. इस फिल्म में धन पिशाचों के खिलाफ और मजदूरों के हक की लड़ाई को दिखाया गया है. इसी तरह अरुणराज कामराज की फिल्म ‘नेन्जुकु नीधि’ बॉलीवुड की ‘आर्टिकल 15’ की रीमेक है. इसमें भी धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव के खिलाफ लड़ाई को दिखाया गया है. इस तरह उदयनिधि की फिल्मों के सुर से समझा सकता है कि उन्होंने हमेशा सामाजिक न्याय की बात की है, लेकिन अब धार्मिक वैमनस्य पर उतर आए हैं, इसके पीछे की वजहों को भी समझा जा सकता है.
इसके साथ ही ये जानना भी दिलचस्प है कि उदयनिधि की ज्यादातर फिल्मों में उनके किरदारों के नाम हिंदू देवी-देवताओं से संबंधित हैं. 2012 में उनकी पहली फिल्म ‘ओरु कल ओरु कन्नडी’ रिलीज हुई थी. इसमें उदयनिधि के किरदार का नाम सरवनन था. भगवान कार्तिकेय को मुरुगन या सरवनन के नाम से भी जाना जाता है, जो कि एक हिंदू देवता हैं. इनके अधिकतर भक्त तमिल हिंदू हैं. इनकी पूजा तमिलनाडु में सबसे ज्यादा होती है. 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘इधु कथिरवेलन कधल’ में उदयनिधि के किरदार का नाम कथिरवेलन था. ये भगवान शनमुख का एक नाम है, जिनके 6 चेहरे और 12 हाथ होते हैं. साल 2017 में रिलीज फिल्म ‘पोधुवगा एम्मनसु थंगम’ में उनके किरदार का नाम ‘गणेश’ था. श्री गणेश की पूजा तो हिंदू धर्म के अनुयाई सबसे पहले करते हैं. इस तरह अपने सिनेमाई करियर में 17 फिल्में करने वाले उदयनिधि के ज्यादातर किरदार हिंदू धर्म से ही जुड़े हुए हैं.
उदयनिधि स्टालिन के किरदारों के हिंदू नाम…
फिल्म | किरदार |
ओरु कल ओरु कन्नडी | सरवनन |
इधु कथिरवेलन कधल | कथिरवेलन |
नन्नबेंडा | सत्या |
गेथु | सेतु |
सरवनन इरुक्का बयामेन | सरवनन |
पोधुवागा एम्मनसु थंगम | गणेश |
इप्पादै वेल्लुम | मधुसूदनन |
निमिर | सेल्वम |
कन्ने कलाईमाने कमला | कन्नन |
साइको | गौतम |
नेन्जुकु नीधि | एस. विजयराघवन |
कलगा थलाइवन | थिरुमारन |
कन्नै नंबाथे | अरुण |
मामन्नन | अथिवीरन (वीरा) |
हिंदू बाहुल्य राज्य, फिर भी धर्म कोई मुद्दा नहीं…
14 साल सिनेमा करने के बाद सियासत में एंट्री…