ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 179 यात्री जख्मी, 30 की हालत गंभीर

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी. ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए. जानकारी के मुताबिक कोरोमंडल की 4 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. वहीं 179 लोगों के जख्मी होने सूचना सामने आई है. हादसा शाम करीब 6:51 बजे हुआ. वहीं कई यात्रियों के ट्रेन के पलटे डिब्बों में फंसे होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. इसके अलावा 32 लोगों की एनडीआरएफ की एक और टीम रेस्क्यू के लिए भेज दी गई है.

बहनागा स्टेशन के पास हादसा

हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए

– इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286

– हावड़ा: 033-26382217

– खड़गपुर: 8972073925, 9332392339

– बालासोर: 8249591559, 7978418322

– कोलकाता शालीमार: 9903370746

– रेलमदद: 044- 2535 4771

– चेन्नई सेंट्रल रेलवे: 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771

हादसे को लेकर ममता ने किया ट्वीट

हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- यह जानकर हैरानी हुई कि पश्चिम बंगाल से यात्रियों को ले जा रही शालीमार-कोरोमंडल एक्सप्रेस आज शाम बालासोर के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई और बाहर जाने वाले हमारे कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

हम अपने लोगों की भलाई के लिए ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ समन्वय कर रहे हैं. हमारे आपातकालीन नियंत्रण कक्ष को तुरंत 033- 22143526/22535185 नंबर के साथ सक्रिय कर दिया गया है. बचाव, और सहायता के लिए सभी प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

हम ओडिशा सरकार और रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोग करने और बचाव कार्यों में सहायता के लिए 5-6 सदस्यों की एक टीम मौके पर भेज रहे हैं. मैं मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से लगातार स्थिति की निगरानी कर रही हूं.

ओडिशा में बड़ा हादसा

15 एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं

एडिशनल डीएमईटी ने बताया- हमने 15 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेज दिया है. घायलों को सोरो सीएचसी में शिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है. कुछ को बेहतर इलाज के लिए रिफर भी किया जा सकता है. बालासोर मेडिकल कॉलेज में 10 यात्रियों को भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक हादसे में जख्मी 132 यात्रियों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती करा दिया गया है.

तो क्या इस वजह से हुआ हादसा

प्राथमिक सूचना के मुताबिक कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया है, जिससे पता चलता है कि ट्रेन की रफ्तार काफी ज्यादा थी. ट्रेन हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है लेकिन एक ही लाइन पर दोनों ट्रेनें आ गई थी. अब इसमें गलती किसकी है, इसकी छानबीन की जा रही है.

ओडिशा में बड़ा हादसा

ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा

(खबर अपडेट हो रही है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *