भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है, जिसे टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया है. अब बारी वनडे सीरीज की है, जिसका आगाज 17 मार्च से हो रहा है. इस साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है. 3 मैच की होने वाली इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया के सामने कई चुनौतियां हैं.
• कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे. पारिवारिक कारणों की वजह से उन्होंने छुट्टी ली है. ऐसे में पहले मैच में टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या संभालेंगे. हालांकि दूसरे और तीसरे वनडे में रोहित शर्मा वापसी करेंगे.
• भारत ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया का भी कप्तान बदला गया है. पैट कमिंस मां के निधन के बाद से भारत वापस नहीं आए हैं, ऐसे में स्टीव स्मिथ मेहमान टीम की कप्तानी करेगी.
• सीरीज शुरू होने से ठीक पहले श्रेयस अय्यर चोटिल हुए हैं, वह अहमदाबाद टेस्ट भी पूरा नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह अभी किसी भी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है.
• टीम इंडिया वनडे में नंबर-1 टीम है, जबकि ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 पर है. दोनों के बीच सिर्फ 2 प्वाइंट का अंतर है, अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतती है तो रैंकिंग बदल सकती है.
• अगर दोनों टीमों के बीच हुई पिछली वनडे सीरीज को देखें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई थी. यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में ही हुई थी, जिसमें भारत को 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी.
• भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगर वनडे मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 143 मैच हुए हैं, इनमें 80 ऑस्ट्रेलिया ने और 53 भारत ने जीते हैं. अगर भारत में हुए वनडे मैचों को देखें तो दोनों टीमें कुल 64 बार आमने-सामने आई हैं, यहां ऑस्ट्रेलिया ने 30 और भारत ने 29 वनडे मैच मैच जीते हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
• पहला मैच- 17 मार्च, शुक्रवार, मुंबई (दोपहर 1.30 बजे)
• दूसरा मैच- 19 मार्च, रविवार, विशाखापत्तनम (दोपहर 1.30 बजे)
• तीसरा मैच- 22 मार्च, बुधवार, चेन्नई (दोपहर 1.30 बजे)
ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (c), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लैबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट
भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे: हेड-टू-हेड
– भारत (1980-2020)- 143 मैच, 53 जीते, 80 हारे, 10 बेनतीजा
– ऑस्ट्रेलिया (1980-2020)- 143 मैच, 80 जीते, 53 हारे, 10 बेनतीजा
भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे: हेड-टू-हेड (भारत में)
– भारत (1984-2020)- 64 मैच, 29 जीते, 30 हारे, 5 बेनतीजा
– ऑस्ट्रेलिया (1984-2020)- 64 मैच, 30 जीते, 29 हारे, 5 बेनतीजा
भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे: सबसे ज्यादा रन
– सचिन तेंदुलकर: 71 मैच, 3077 रन, 44.59 एवरेज
– रोहित शर्मा: 40 मैच, 2208 रन, 61.33 एवरेज
– रिकी पोंटिंग: 59 मैच, 2164 रन, 40.07 एवरेज
– विराट कोहली: 43 मैच, 2083 रन, 54.81 एवरेज
– एमएस धोनी: 55 मैच, 1660 रन, 44.86 एवरेज
भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे: सबसे ज्यादा विकेट
– ब्रेट ली: 32 मैच, 55 विकेट, 21.00 एवरेज
– कपिल देव: 41 मैच, 45 विकेट, 27.68 एवरेज
– मिचेल जॉनसन: 27 मैच, 43 विकेट, 26.06 एवरेज
– स्टीव वॉ: 53 मैच, 43 विकेट, 29.46 एवरेज
– अजीत अगरकर: 21 मैच, 36 विकेट, 28.41 एवरेज