अश्विन ने टेस्ट में रचा इतिहास, सबसे तेज 450 विकेटों के मामले में दिग्गजों को पछाड़ा

भारतीय टीम के अनुभवी स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने के मामले में दुनियाभर के दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ दिया है. अश्विन अब दूसरे सबसे तेज 450 टेस्ट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

वर्ल्ड के दूसरे गेंदबाज बने अश्विन

इस तरह अश्विन ने भारतीय टीम के ही पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़े दिया है, जिन्होंने 93वें टेस्ट मैच में 450 विकेट हासिल किए थे. जबकि टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 450 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. मुरलीधरन ने अपने 80वें मैच में 450 विकेट पूरे कर लिए थे.

मुरलीधरन के बाद सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन का नाम शामिल हो गया है. अश्विन ने कुंबले को ही नहीं, बल्कि ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न और नाथन लियोन को भी इस रिकॉर्ड के मामले में कोसों पीछे छोड़ दिया है.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज 

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)   –  80 टेस्ट मैच
आर अश्विन (भारत)   –  89 टेस्ट मैच
अनिल कुंबले (भारत)   –  93 टेस्ट मैच
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)   –  100 टेस्ट मैच
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)   –  101 टेस्ट मैच
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)   –  112 टेस्ट मैच

नागपुर टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ,  मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड.