पत्नी संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले रवींद्र जडेजा, PM ने खुद शेयर की तस्वीर

हाल ही में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने अपनी पत्नी रिवाबा सोलंकी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से इस मुलाकात की तस्वीर शेयर की है.

रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा ने पीएम मोदी से औपचारिक मुलाकात की. बता दें कि हाल ही में रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को करणी सेना की गुजरात राज्य की महिला इकाई का प्रमुख बनाया गया है. रिवाबा इसी साल मई में तब चर्चा में आईं थी, जब एक कांस्टेबल ने उन्हें चांटा मार दिया था.

वहीं, करणी सेना गुजरात और राजस्थान में क्षत्रीय और राजपूत समाज का प्रतिनिधित्व करता है. करणी सेना पिछले साल तब पूरे देश में चर्चा में आई थी, जब उसने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के पुरजोर विरोध किया था और राजस्थान में उसे रिलीज होने नहीं दिया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया-  शानदार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी से शानदार बातचीत हुई.

PM Narendra Modi, Ravindra Jadeja

बता दें कि रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं चुना गया है. सीरीज का पहला मैच बुधवार को ब्रिस्बेन में खेला गया, जिसमें भारत को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. टेस्ट मैचों में विश्व के दूसरे नंबर के ऑलराउंडर जडेजा ने टीम में कमबैक करने के बाद इंग्लैंड में और घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. इसकी बदौलत ही उन्हें चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में चुना गया.

2016 में रवींद्र जडेजा से शादी हुई थी
रिवाबा की रवींद्र जडेजा से साल 2016 में शादी हुई थी. दोनों की एक बेटी भी है. रिवाबा एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं. रवींद्र जडेजा कुछ समय पहले तक टीम इंडिया में जगह बनाने में संघर्षरत थे लेकिन इंग्लैंड दौरे की टेस्ट सीरीज में मौका मिलने के बाद उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया और उसके बाद एशिया कप और हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक भी लगाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *