श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हेफ शिरमल इलाके में आतंकवादियों और सरकारी बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने यहां तलाशी अभियान चलाया हुआ था। सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवान भी जवाबी फायरिंग कर रहे हैं। सुरक्षाबलों का कहना है कि दो से तीन आतंकवादी हो सकते हैं। फिलहाल दोनों से गोलीबारी जारी है।
पुलिस ने बताया कि दोपहर को जिला शोपियां के हेफ शिरमल इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसओजी के जवान सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ इलाके में पहुंचे और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी। सुरक्षाबलों का दल जैसे ही आतंकवादियों के ठिकाने के नजदीक पहुंचा, उन्होंने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी अपना मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग करना शुरू कर दिया।