Share Market Today: शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स पहली बार 54 हजार के पार

घरेलू इकोनॉमी के अच्छे संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) में बहार दिख रही है. आज सेंसेक्स अपने इतिहास में पहली बार 54 हजार के पार खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 248 अंकों की तेजी के साथ 54,071.22 पर खुला और सुबह 9.24 बजे के आसपास 431 अंकों की उछाल के साथ 54,254.08 पर पहुंच गया.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 16,195.25  पर खुला और थोड़ी ही देर में बढ़ते हुए 16,253.95 पर पहुंच गया. मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की मजबूत शुरुआत हुई है.

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत 

ग्लोबल मार्केट से संकेत मिले-जुले मिल रहे हैं. जापान का NIKKEI चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है. DOW FUTURES पर भी 50 अंकों का दबाव देखने को मिल रहा है लेकिन सिंगापुर के SGX NIFTY में बढ़त पर कारोबार हो रहा है.  उधर कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे. S&P 500 ने नया शिखर बनाया था.

क्यों है तेजी का रुख 

ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी से घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. देश में दिख रहे अच्छे आर्थ‍िक आंकड़ों की वजह से शेयर बाजार को मजबूती मिली है. जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 1.16 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसी तरह निर्यात भी रिकॉर्ड 35 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है. जून में आठ कोर सेक्टर के उत्पादन में करीब 8.9 फीसदी की बढ़त हुई है. इन सबसे शेयर बाजार का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है.

मंगलवार को भी आई थी अच्छी तेजी 

शेयर बाजार में मंगलवार को भी अच्छी तेजी देखी गई थी. इसकी वजह से आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने अपने इतिहास में पहली बार 16 हजार का आंकड़ा पार किया. सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66 अंकों की तेजी के साथ 15,951.55 पर खुला था. सुबह 11.55 बजे के आसपास निफ्टी 115 अंकों की उछाल के साथ 16,000.65 पर पहुंच गया.

इसी तरह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 175 अंकों की तेजी के साथ 53,125 पर खुला था. दोपहर 3.15 बजे के आसपास निफ्टी 261 अंकों की उछाल के साथ 16,146.90 तक पहुंच गया, जो अब तक का इसकी रिकॉर्ड ऊंचाई है. कारोबार के अंत में निफ्टी 245.60 अंकों की तेजी के साथ 16,130.75 पर बंद हुआ.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 872.73 अंकों की उछाल के साथ 53,823.36 पर बंद हुआ. दोपहर 3.20 के आसपास सेंसेक्स 937 अंकों की भारी उछाल के साथ 53,887.98 तक चला गया.