इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का 13वां मैच चेन्नई में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजा का फैसला किया है. टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए. रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. दिल्ली की ओर से अमित मिश्रा ने 4 विकेट लिए.
Live Updates…
– दिल्ली को जीत के लिए आखिरी ओवर में 5 रन चाहिए. हेटमायर और ललित यादव क्रीज पर हैं.
– दिल्ली को बहुत बड़ा झटका लगा है. कप्तान ऋषभ पंत आउट हो गए हैं. उन्हें बुमराह ने क्रुणाल पंड्या के हाथों आउट कराया. पंत 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 16.5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 115-4 है.
– धवन की शानदार पारी का अंत. दिल्ली के सेट बल्लेबाज शिखर धवन आउट हो गए हैं. उन्हें राहुल चाहर ने क्रुणाल पंड्या के हाथों आउट कराया. धवन 42 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए. 14.5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 100-3 है.
– 13 ओवर के बाद दिल्ली ने 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए हैं. धवन 33 और ललित यादव 9 रन पर खेल रहे हैं.
– 9 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए हैं. धवन 20 और स्मिथ 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
– दिल्ली ने 6 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए हैं. स्मिथ 17 और धवन 12 रन पर खेल रहे हैं.
– दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा है. ओपनर पृथ्वी शॉ आउट हो गए हैं. उन्हें जयंत यादव ने आउट किया. वह 7 रन बनाकर आउट हुए. 1.3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 11-1 है.
– अमित मिश्रा की खतरनाक गेंदबाजी का मुंबई के पास कोई जवाब नहीं था. टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना पाई. बुमराह 3 और बोल्ट 1 रन पर नाबाद लौटे.
– रबाडा ने मुंबई इंडियंस को आठवां झटका दिया है. उन्होंने जयंत यादव को आउट किया. यादव 22 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए. 18.5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 129-8 है.
– मुंबई को सातवां झटका लगा है. ईशान किशन आउट हो गए हैं. वह अमित मिश्रा की गेंद पर बोल्ड हुए. 123 के स्कोर पर मुंबई का सातवां विकेट गिरा है. 17.3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 123-7 है.
– 15 ओवर के बाद मुंबई ने 6 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं. ईशान किशन 14 और जयंत याजव 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
– अमित मिश्रा की खतरनाक गेंदबाजी. दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी गेंदबाज अमित मिश्रा कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने मुंबई को मुश्किल में डाल दिया है. अमित मिश्रा ने मुंबई को छठा झटका दिया है. उन्होंने पोलार्ड को पवेलियन भेजा. पोलार्ड 2 रन बनाकर आउट हुए. 11.5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 84-6 है.
– मुश्किल में मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस मुश्किल में है. 5 रन के अंदर उसके तीन विकेट गिरे हैं. हार्दिक के बाद उनके भाई क्रुणाल पंड्या भी आउट हो गए हैं. वह 5 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बना पाए. उन्हें ललित यादव ने आउट किया. 10.4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 81-5 है.
– मुंबई को बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. रोहित 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. उन्हें अमित मिश्रा ने स्मिथ के हाथों आउट कराया. 8.4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 76-3 है.
– आवेश खान ने मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका दिया है. उन्होंने सूर्यकुमार यादव को आउट किया है. सूर्यकुमार 15 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए. 7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 67-2 है.
– पॉवरप्ले में मुंबई ने बनाए 55 रन- मुंबई इंडियंस ने पॉवरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए हैं. रोहित 19 गेंदों पर 29 और सूर्यकुमार 13 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अब तक 4 गेंदबाजों को आजमा चुके हैं.
– मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने आर अश्विन के ओवर में 15 रन जड़े हैं. अश्विन के ओवर में 2 चौके और 1 छक्का पड़ा. रोहित ने ओवर की आखिरी गेंद पर सिक्स जड़ा. वह 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव 7 बनाकर क्रीज पर हैं. 4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 31-1 है.
– मुंबई को पहला झटका लगा है. स्टोइनिस ने डिकॉक को आउट कर दिया है. स्टोइनिस ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर डिकॉक को पवेलियन भेजा. डिकॉक 1 रन बनाकर आउट हुए. 2.1 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 9-1 है.
– दिल्ली की ओर से पहला ओवर मार्कस स्टोइनिस ने किया. उनका सामना रोहित शर्मा ने किया. स्टोइनिस के इस ओवर में कुल 6 रन बने. रोहित 5 और डिकॉक 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अब तक तीन मैचों में से 2-2 जीते हैं. दिल्ली की टीम वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराने के बाद इस मैच में खेलेगी, जबकि मुंबई ने छोटे लक्ष्यों का बचाव करते हुए लगातार जीत दर्ज की है.
A look at the Playing XI for #DCvMI #VIVOIPL https://t.co/FqQ307ytI6 pic.twitter.com/bJf28bpU2P
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2021
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक (2008-2020) 28 मुकाबले हुए हैं. मुंबई ने 16 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली को 12 में सफलता मिली है. मुंबई का पलड़ा भारी है, पिछले पाचों मैचों में मुंबई ने दिल्ली को मात दी है. 2019 के आईपीएल (18 अप्रैल) मुकाबले में हराने के बाद 2020 में सभी चारों मैचों में मुंबई ने दिल्ली को मात दी थी.
टीमें इस प्रकार हैं-
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ललित यादव, कैगिसो रबाडा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक.