सुरेन्द्र किशोर
पी.एम. किसान सम्मान निधि के 8400 करोड़ रुपए से अब तक पश्चिम बंगाल के किसान वंचित रहे हैं। जबकि, इस योजना के तहत देश भर के किसानों को अब तक 92 हजार करोड़ रुपए मिल चुके हैं। हर किसान को केंद्र सरकार हर साल तीन किश्तों में 6 हजार रुपए देती है।
पहले वे वाम मोर्चा के और अब ममता बनर्जी के स्थायी व ठोस वोटर हैं।
एक बात और । जब प.बंगाल में किसानों को सूची बनेगी तो बड़ी संख्या में लोग छूट जाएंगे। इस तरह बंगलादेशियों की पहचान और भी स्पष्ट हो जाएगी।
किसी ने ठीक ही कहा था कि ‘नेता’ आज के बारे में सोचता है। किंतु ‘स्टेट्समैन’ अगली पीढ़ियों के बारे में सोचता है। अब आप अनुमान लगा लीजिए कि अपने देश में आज नेता कितने हैं और स्टेट्समैन कितने ?