पंकज चतुर्वेदी
अगस्त का महीना देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है , कभी इसी महीने में आज़ादी के दीवानों ने भारत छोडो आन्दोलन सन 1942 में चलाया और जिसकी परिणिति आगे चल आज़ादी के रूप में देश के सामने आई, इसी महीने देश आज़ाद भी हुआ .
2019 और 2020 के पहले सात महीनों में नागरिक हत्याओं की संख्या लगभग समान है। जबकि 2019 में 23 नागरिक मारे गए थे, इस साल संख्या 22 है।
हालांकि, 2019 की तुलना में सुरक्षा बलों के कर्मियों की हत्या में कमी आई है। इस साल के पहले सात महीनों में 36 सुरक्षाकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, 2019 में इसी अवधि के लिए यह संख्या 76 थी। पिछले साल, 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादियों द्वारा किए गए एक भी आत्मघाती हमले में सेना के जवान मारे गए थे।
इस साल की शुरुआत से अब तक 145 आतंकवादी मारे गए, जबकि 2019 में इसी अवधि में 126 आतंकवादी मारे गए थे।