जम्मू। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्थगित की गई श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) की यात्रा जम्मू-कश्मीर प्रशासन फिर से आरंभ करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि शुरुआती चरणों में यात्रा को सीमित स्तर पर ही चलाए जाने की तैयारी है. फिलहाल यात्रा का आकार और स्वरूप क्या रहेगा, उस पर मंथन चल रहा है.
बताया जा रहा है कि प्रतिदिन पांच से 6 हजार लोगों को ही यात्रा की अनुमति दी जा सकती है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला केंद्र सरकार ही करेगी. श्री माता श्राइन बोर्ड ने लॉकडाउन से पहले ही 18 मार्च को श्री माता वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी थी. अब नई रियायतों के साथ लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. जिससे माता के भक्तों को भी यात्रा शुरू होने की उम्मीद बढ़ी है.
गौरतलब है कि श्राइन बोर्ड ने अपनी तैयारियों को आरंभ कर दिया है. कटरा में पंजीकरण केंद्र पर श्रद्धालुओं को यात्रा पर्ची उपलब्ध करवाने के बजाय अब पंजीकरण ऑनलाइन करने की तैयारी है. इसके लिए एक स्पेशल ऐप बनाई जाएगी. जिसमें श्रद्धालु की ट्रैवल हिस्ट्री के साथ ही उसकी पूरी जानकारी होगी और श्रद्धालु का मोबाइल जीपीएस के साथ कनेक्ट किया. इससे यात्रा के दौरान जीपीएस की मदद से श्रद्धालु की हर मूवमेंट के बारे में श्राइन बोर्ड को पता चल सकेगा.