पिछले पांच दिन में कोरोना के 23 हजार केस-600 मौत, जानें- किस राज्य में क्या हाल

नई दिल्ली। लॉकडाउन में राहत की गाइडालाइंस के बीच कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े चिंता पैदा करने वाले हैं. भारत में कोरोना मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है और कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख से पार चली गई है. हालांकि, बड़ी संख्या में मरीज कोरोना को हरा भी चुके हैं, जबकि 3163 लोगों की मौत हो गई है. पिछले पांच दिन में 23 हजार से ज्यादा केस आए हैं, जबकि 600 से ज्यादा मौत हुई हैं. कोरोना से प्रभावित राज्यों में सबसे ऊपर महाराष्ट्र का नाम है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 19 मई की सुबह 8 बजे तक के आंकड़े जारी किये हैं, जिसके मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 101,139 पहुंच गई है. एक्टिव केस की संख्या 58,802 है जबकि 39,174 मरीज ठीक हो चुके हैं या डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4970 केस आये हैं और इस दौरान 134 मरीजों ने जान गंवाई है. 14 मई की सुबह 8 बजे तक मरीजों की कुल संख्या 78,003 थी जबकि मौत का आंकड़ा 2549 था. यानी पिछले पांच दिन में 23136 कोरोना केस आए हैं, जबकि 614 मौत हुई हैं.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना का असर सबसे ज्यादा है. यहां कुल मरीजों की संख्या 35,058 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 2005 नए केस सामने आये हैं. जबकि राज्य में अब तक कुल 8437 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 1249 लोगों ने जान गंवाई है. बता दें कि महाराष्ट्र न सिर्फ सबसे ज्यादा केस हैं, बल्कि रिकवरी रेट भी बाकी राज्यों की तुलना में कम है. हालात ये हैं कि यहां आम लोगों के अलावा डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. यही वजह है कि केंद्र सरकार की अनुमित के बावजूद भी महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में बहुत कम राहत दी हैं.

महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य हैं. तमिलनाडु में कुल मरीजों की संख्या 11,760 हो गई है और यहां मरने वालों का आंकड़ा 81 है. गुजरात में मरीजों की संख्या 11,745 है जबकि 694 लोगों की मौत हो चुकी है. केस के लिहाज से देखा जाये तो गुजरात में डेथ रेट काफी ज्यादा है.

coorna-toll-19th-may_051920104036.jpg

अब तक दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 10054 है और 4485 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से यहां अब तक 168 मरीजों की मौत हुई है.

किस राज्य में कितने केस

राजस्थान- 5507 केस, 138 मौत

मध्य प्रदेश- 5236 केस, 252 मौत

उत्तर प्रदेश- 4605 केस, 118 मौत

पश्चिम बंगाल- 2825 केस, 244 मौत

आंध्र प्रदेश- 2474 केस, 50 मौत

पंजाब- 1980 केस, 37 मौत

तेलंगाना- 1597 केस, 35 मौत

बिहार- 1391 केस, 9 मौत

जम्मू-कश्मीर- 1289 केस, 15 मौत

कर्नाटक- 1246 केस, 37 मौत

हरियाणा- 928 केस, 14 मौत

ओडिशा- 876 केस, 4 मौत

केरल- 630 केस, 4 मौत

इसके अलावा बाकी राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या 500 के नीचे हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि लॉकडाउन 3.0 में राहत देने के बाद से देश में कोरोना मरीजों की संख्या काफी इजाफा हुआ है. 4 मई तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हजार से नीचे थे, जो अब बढ़कर एक लाख के पार चली गई है. ऐसे में अब जबकि लॉकडाउन 4.0 शुरू हो गया और लगभग पूरा देश नियमों के साथ खुल गया है तो कोरोना संक्रमण और चिंता बढ़ा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *