महाराष्ट्र में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 67 मौतें, 1600 से ज्यादा पॉजिटिव

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीते 24 घंटे में राज्य में इस घातक वायरस की चपेट में आने से 67 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें अकेले 41 लोगों की मौत मुंबई में हुई है. एक दिन में कोरोना से मरने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1606 नए केस सामने आए हैं. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 67 संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1135 हो गया है.

ANI

@ANI

1606 new cases & 67 deaths reported today, taking total number of cases to 30706, of which 22479 are active cases. Death toll stands at 1135. Total 524 people recovered & discharged today, total 7088 patients have been discharged till date: Maharashtra Health Department

View image on Twitter
92 people are talking about this

राज्य में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के आंकड़े को पार कर गया है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30 हजार 706 हो चुकी है. इनमें अकेले मुंबई में 18 हजार 555 केस शामिल हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *