ब्रैंड वैल्यू में अक्षय, सलमान-शाहरुख पर भारी पड़े कोहली, जानें कौन है नंबर-1 सेलिब्रिटी

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कई युवाओं के लिए आदर्श बने हुए हैं. वे मैदान पर रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि मैदान पर कमाल करने वाला यह खिलाडी बिजनेस के मामले में भी रिकॉर्ड कायम करते जा रहा है. रन मशीन कोहली ‘भारतीय सेलिब्रिटी ब्रैंड वैल्यू’ के मामले में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणबीर सिंह और शाहरुख खान से भी आगे हैं.

ग्लोबल एडवाइजरी फर्म डफ एंड फेल्प्स (Duff And Phelps) ने हाल ही में ‘भारतीय सेलिब्रिटी ब्रैंड वैल्यू’ से जुड़ी रिपोर्ट जारी की. स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ब्रैंड वैल्यू की इस लिस्ट में लगातार तीसरे साल टॉप पर बने हुए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में कोहली की ब्रैंड वैल्यू 23.75 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक हो गई है. उनकी ब्रैंड वैल्यू में करीब 39% का इजाफा हुआ है. सेलिब्रिटी वैल्यूएशन स्टडी 2019 के शीर्षक के अनुसार, भारतीय कप्तान कोहली साथी खिलाड़ियों एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा से काफी आगे हैं.

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार इस लिस्ट में 10.45 करोड़ अमेरिकी डॉलर की ब्रैंड वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर हैं. दीपिक पादुकोण तीसरे, रनवीर सिंह चौथे, शाहरुख खान पांचवें, सलमान खान छठे, आलिया भट्ट सातवें और अमिताभ बच्चन नौवें नंबर पर हैं.

 

सेलिब्रिटी ब्रैंड वैल्यू लिस्ट (टॉप-10)
क्रम नाम
1 विराट कोहली
2 अक्षय कुमार
3 दीपिका पादुकोण
4 रनवीर सिंह
5 शाहरुख खान
6 सलमान खान
7 आलिया भट्ट
8 अमिताभ बच्चन
9 महेंद्र सिंह धोनी
10 आयुष्मान खुराना

भारतीय सेलिब्रिटी ब्रैंड वैल्यू की लिस्ट में टॉप-20 में चार क्रिकेटर शामिल हैं. इनमें कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा शामिल हैं. एमएस धोनी 4.12 करोड़ अमेरिकी डॉलर ब्रैंड वैल्यू के साथ नौवें नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर 15वें और रोहित शर्मा 20वें नंबर पर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *