नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 06, 2020 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर संसद में पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जनवरी 31, 2020 को संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रस्ताव को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही। इस संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की।
Speaking in the Lok Sabha. Watch.` https://www.pscp.tv/w/cQuy3TMyMjExNTJ8MWRSSlpRQkFlQURHQgeN_eSHNykuL_JixXb1M24sfPF5jgDZmyClgI3MSe1H …
Narendra Modi @narendramodi
Speaking in the Lok Sabha. Watch.
pscp.tv
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को धन्यवाद देने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण देश के लोगों के दिलों में विश्वास पैदा करने वाला है और सदन के सदस्यों ने बहुत ही अच्छे ढंग से अपने विचार रखे हैं। उन्होंने कहा कि हर किसी ने चर्चा को समृद्ध करने का प्रयास किया है।
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा- “हम अगर उसी तरीके से चलते, जिस तरीके से आप लोग चलते हैं तो इस देश से अनुच्छेद 370 नहीं हटता, तो मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की तलवार आज भी डराती रहती, तो नाबालिग से रेप के मामले में फाँसी की सजा का कानून नहीं बनता, तो राम जन्मभूमि आज भी विवादों में रहती, तो करतारपुर कॉरिडोर कभी नहीं बनता, तो भारत-बांग्लादेश सीमा विवाद कभी नहीं सुधरता।”
इसके साथ ही लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीमा विवाद का मसला हो या सामरिक क्षेत्र का, ऐसे कई मुद्दे हैं, जो दशकों से लटके हुए थे और उसे मोदी सरकार ने सुलझाने का काम किया।
PM Modi in Lok Sabha: I heard a Congress leader say yesterday that youth will hit Modi with sticks in 6 months. I have decided that I will increase my frequency of ‘Surya Namaskar’ so that my back becomes so strong that it can bear the hit of so many sticks.
भाषण की कुछ प्रमुख बातें
- गाँधी जी उनके लिए ट्रेलर हो सकते हैं, लेकिन हमारे लिए जिंदगी हैं।
- क्यों नहीं हुआ, कब होगा, कैसे होगा? जैसे सवाल करने वालों का मैं बुरा नहीं मानता, मैं समझता हूँ कि आप मान चुके हैं कि करेगा तो यही (मोदी) करेगा।
- राजनीति करिए, करनी भी चाहिए, लेकिन किसानों से खिलवाड़ न करे विपक्ष।
-
हमने तेज काम किया तभी 2 करोड़ को घर दिया, तभी 37 करोड़ खाते खुले।
- तेज गति नहीं होती तो 11 करोड़ शौचालय नहीं बनते, 13 करोड़ गैस चूल्हे नहीं होते।
- अगर कॉन्ग्रेस के रास्ते पर चलते तो शत्रु संपत्ति कानून का इंतजार कर रहे होते। बेनामी संपत्ति कानून 28 साल बाद भी लागू नहीं होता। चीफ ऑफ डिफेंस 20 साल बाद भी नहीं आता।
-
यह सरकार अच्छे से समझती है कि 70 साल बाद अब लोग लंबा इंतजार नहीं चाहते।
-
पूर्व में सूरज सबसे पहले उगता था, लेकिन सुबह नहीं आता था। लेकिन बोडो समझौते के बाद नई सुबह आई है। वह प्रकाश जब दिखेगा जब आप अपने चश्मे बदलोगे।
गांधी जी आपके लिए ट्रेलर हो सकते हैं, हमारे लिए जिंदगी: मोदी
अपडेट्स- http://nbt.in/4gfYga #modi #LokSabha
अपने भाषण में पीएम मोदी ने सर्वेश्वर दयाल की कविता का भी जिक्र करते हुए कहा- “लीक पर वे चलें जिनके, चरण दुर्बल और हारे हैं, हमें तो जो हमारी यात्रा से बने, ऐसे अनिर्मित पन्थ प्यारे हैं।”