दिल्ली में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच राजनीतिक गहमा गहमी जारी है। बीजेपी द्वारा दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर सवाल उठाने के बाद अब बीजेपी ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों पर एक वीडियो जारी कर उस पर सवाल उठाए हैं। इस वीडियो के खुद पार्टी आध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने ट्वविटर पर शेयर किया है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा जारी किए गए वीडियो में लोग अपने अनुभव साझा करते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। इसमें एक महिला यह कहते हुए सुनाई देती है कि मोहल्ला क्लीनिक में दवाएँ तो दूर न तो सुई है और न ही कोई पट्टी और बीपी चेक कराने के लिए बाहर जाने के लिए बोल दिया जाता है। वहीं दूसरे लोग कहते हुए सुनाई देते हैं कि मोहल्ला क्लीनिक अधिक समय तक बंद ही रहते हैं। इसी कारण लोग यहाँ आस-पास गंदगी फैलाते रहते हैं, जिससे ये अब मोहल्ला क्लीनिक नहीं, पेशाब घर बन चुके हैं।
इस वीडियो को जेपी नड्डा ने शेयर करते हुए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा और कहा, “आपने हर साल 1000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया, क्लीनिक खोलना तो दूर, जो खुले हैं, उनमें न तो दवाएँ हैं और न ही कोई सुविधाएँ। आपकी ओछी राजनीति ने दिल्ली के गरीबों को सालाना 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज देने वाली मोदी जी की आयुष्मान भारत योजना से भी वंचित रखा।”
केजरीवाल जी, आपने हर साल 1000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया।
1000 क्लीनिक खोलना तो दूर, जो कुछ खुले भी, उनमें न दवाएं हैं, न सुविधाएं।
'आप' की ओछी राजनीति ने दिल्ली के गरीबों को सालाना 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने वाली मोदी जी की 'आयुष्मान भारत योजना' से भी वंचित रखा। pic.twitter.com/X4YgSIBXvS
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 30, 2020
इस वीडियो पर गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “शिक्षा क्रांति के बाद अब केजरीवाल सरकार की स्वास्थ्य क्रांति की पोल खुली, क्या इममें दिल्ली का ग़रीब अपना ऑपरेशन करवाएगा। अपनी स्वार्थ पूर्ण राजनीति के लिए दिल्ली के ग़रीब को मोदी जी की आयुष्मान योजना से दूर रख उसके जीवन से खेलने का जो पाप आपने किया है उसका जवाब आपको जरूर देना होगा।”
शिक्षा की क्रांति के बाद अब केजरीवाल सरकार की स्वास्थ्य क्रांति की पोल खुली।
क्या इसमें दिल्ली का गरीब अपना ऑपरेशन करवायेगा?
अपनी स्वार्थी राजनीति के लिए दिल्ली के गरीब को मोदी जी की ‘आयुष्मान योजना’ से दूर रख उसके जीवन से खेलने का जो पाप आपने किया है उसका जवाब आप को देना होगा। https://twitter.com/JPNadda/status/1222739309662367744 …
Jagat Prakash Nadda✔@JPNadda
केजरीवाल जी, आपने हर साल 1000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया।
1000 क्लीनिक खोलना तो दूर, जो कुछ खुले भी, उनमें न दवाएं हैं, न सुविधाएं।
‘आप’ की ओछी राजनीति ने दिल्ली के गरीबों को सालाना 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने वाली मोदी जी की ‘आयुष्मान भारत योजना’ से भी वंचित रखा।
गौरतलब है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सत्ता में आने के बाद हर साल दिल्ली में प्रत्येक एक किलोमीटर पर एक मोहल्ला क्लीनिक बनाने की बात कहते हुए 1000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया था, लेकिन इस वादे को केजरीवाल पूरा नहीं कर सके। इस पर बीजेपी ने इसे केजरीवाल की ओछी राजनीति करार दिया।
बता दें कि इससे पहले भी गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की बदहाली, गंदे पानी, वाई-फाई, नौकरी आदि को लेकर केजरीवाल सरकार पर अपनी रैलियों में जमकर निशाना साधा था।
केजरीवाल जी ने वादा किया था कि 8 लाख युवाओं को नौकरी देंगे पर कुछ नहीं किया।
वादा किया था कि अस्थायी कर्मचारियों और शिक्षकों को स्थाई करेंगे पर कुछ नहीं किया।
कहा था पूरी दिल्ली में Wifi होगा वो वादा भी पूरा नहीं किया। pic.twitter.com/MgSn0n0KJl
— Amit Shah (@AmitShah) January 30, 2020
केजरीवाल जी ने कहा था की वो दिल्ली को स्वच्छ पीने का पानी देंगे।
Bureau of Indian Standards ने 21 शहरों के पानी के सैम्पल्स को टेस्ट किया, रिपोर्ट में सबसे अंतिम नंबर दिल्ली का आया।
देश के 21 शहरों में सबसे गन्दा पानी अगर कोई पी रहा है तो वो दिल्ली की जनता पी रही है। pic.twitter.com/KHmy7gGdyA
— Amit Shah (@AmitShah) January 30, 2020