बीते लंबे समय से देश भर में CAA को लेकर प्रोटेस्ट जारी है. इस मामले में देश वासियों की तरह बॉलीवुड भी दो भागों में नजर आ रहा है. जहां इस मुद्दे पर बीते दिनों कई बॉलीवुड की हस्तियां अपने विचार रख चुकी हैं. वहीं अब ZEE NEWS से हुई खास बातचीत में निर्माता निर्देशक सुभाष घई (Subhash Ghai) ने भी अपने विचार रखे हैं.
सुभाष घई ने कहा, ‘प्रोटेस्ट जनता की आवाज होती है. उसका सत्कार करना चाहिए. लेकिन अगर आप क्रिटिसाइज करना चाहते हैं, तो प्रोटेस्ट का तरीका क्या है वह देखना होगा. गांधीजी की विचारधारा मानिए, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं लडूंगा नहीं, हिंसा नहीं करूंगा, किसी चीज का नुकसान पहुंचाउंगा.’
इसके आगे सुभाष घई कहते हैं, ‘मैं अपनी बात अगर करूं, तो मुझे पूरा हक है प्रोटेस्ट करने का. लेकिन जरूरी है कि प्रोटेस्ट करने से पहले उस चीज के बारे में पूरा जान लूं, समझ लूं. मैं भेड़ बकरी की तरह फॉलो ना करूं. यह नहीं के सब लोग कह रहे हैं तो मैं कर रहा हूं. सब लोग चक्कर में तो फंस सकता हूं, सब लोग डर रहे हैं तो मैं भी डर रहा हूं. नहीं नहीं मैं इंडिविजुअल हूं भगवान ने मुझे दिमाग दिया है. मैं पढ़ सकता हूं समझ सकता हूं. जब मुझे लगेगा गलत हो रहा है. तो अब मैं प्रोटेस्ट करूंगा.’
इसके आगे फिल्ममेकर बोले, ‘अगर मुझे पॉलिटिक्स करनी है तो मैं पॉलिटिक्स भी जॉइन करूं. लेकिन इस तरह फॉलो करने से बवाल हो जाता है. तो बहुत सारी गलत चीज हो जाती है. बच्चों को डंडे पढ़ते हैं. पुलिस वालों को पत्थर लग जाते हैं. एडिटर्स को रोक दिया जाता है. मासूम बच्चे पिस जाते हैं. ईश्वर इस देश को जल्दी ही अच्छा देश बनाएगा. शांति प्रदेश बनाएगा.’