RBI ने साफ किया- कोई गोल्ड नहीं बेचा, वैल्यूएशन में बदलाव से आया भंडार में अंतर

अपने भंडार से सोना बेचने की खबरों को रिजर्व बैंक ने निराधार बताया है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोना बेचने की खबर पर सफाई जारी करके ऐसी सभी खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि केंद्रीय बैंक ने हाल में 30 साल में पहली बार अपने गोल्ड रिजर्व से सोने की बिक्री की है.

रिजर्व बैंक ने कहा कि उसके भंडार के वैल्यू में अंतर इसलिए आया है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय विनिमय और गोल्ड कीमतों में बदलाव की वजह से रीवैल्यूएशन की फ्रेक्वेंसी में बदलाव आता है.

आरबीआई ने ट्वीट कर यह स्पष्ट कर दिया है कि आरबीआई ने न तो सोना बेचा है और न ही उसका व्यापार किया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि साप्ताहिक सांख्यिकीय अनुपूरक (WSS) में दर्शाए गए मूल्य में उतार-चढ़ाव, मासिक से साप्ताहिक आधार पर पुनर्मूल्यांकन की आवृत्ति में परिवर्तन के कारण होता है और यह सोने और विनिमय दरों के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों पर आधारित है.

क्या आई थी खबर

गौरतलब है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि आरबीआई ने कुल 1.15 अरब का सोना बेचा है. यह दावा किया गया था कि रिजर्व बैंक के साप्ताहिक सांख्यिकीय पूरक के डाटा ऐनालिसिस से पता चला है कि इसने अपने बिजनेस ईयर की शुरुआत वाले महीने यानी जुलाई से अब तक 5.1 अरब का सोना खरीदा है और लगभग 1.15 अरब का सोना बेचा है.

क्या कहा रिजर्व बैंक ने

rbi-tweet-1_102819112427.jpg

rbi-tweet-2_102819112459.jpg

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते 25 अक्टूबर तक स्वर्ण भंडार का मूल्य 8.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 26.86 अरब डॉलर पहुंच गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *