भारत ने एंटिगा के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को चायकाल तक 15 रन के अंदर ही वेस्टइंडीज के पांच विकेट झटक कर उसे हार की ओर धकेल दिया है. मेजबान वेस्टइंडीज को अभी भी मैच जीतने के लिए 404 रन और बनाने हैं जबकि उसके अब पांच ही विकेट शेष बचे हैं. चायकाल के समय रोस्टन चेज खाता खोले बिना नाबाद लौटे. डैरेन ब्रोवो (2) के आउट होते ही चायकाल की घोषणा कर दी गई.
भारत से मिले 419 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान वेस्टइंडीज ने सात के स्कोर पर क्रैग ब्रैथवेट (1) के रूप में पहला, 10 के स्कोर जॉन कैम्पवेल (7) के रूप में दूसरा और अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे शामरा ब्रूक्स (2) के रूप में तीसरा तथा 13 के स्कोर पर शिमरोन हेटमेयर (1) के रूप में चौथा विकेट गंवा दिया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन और ईशांत ने अब तक दो विकेट चटकाए हैं.
How good was that session for #TeamIndia – 3 wickets for Bumrah & 2 for Ishant – WI 15/5 at Tea #WIvIND
भारत ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 185 रन से आगे खेलना शुरू किया. कप्तान विराट कोहली ने 51 और उपकप्तान रहाणे ने अपनी पारी को 53 रन से आगे बढ़ाया.
1st Test. 11.1: WICKET! S Hope (2) is out, b Jasprit Bumrah, 27/6 http://www.bcci.tv/west-indies-v-india-2019/match/07 … #WIvInd
भारत अपने कल के स्कोर में दो रन ही जोड़ पाया था कि कोहली आउट हो गए. चेज ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया. कोहली ने अपने कल के स्कोर में एक रन का भी इजाफा नहीं किया.
लंच के बाद रहाणे अपने करियर का 10वां शतक जमाने के बाद आउट हो गए. उन्होंने 242 गेंदों पर पांच चौके लगाए. रहाणे ने पहले तो कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 106 रन और फिर विहारी के साथ पांचवें विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की.
रहाणे के आउट होने के बाद ऋषभ पंत (7) और विहारी भी 343 के स्कोर तक आउट हो गए. विहारी के आउट होते ही भारत ने पारी घोषित कर दी. विहारी ने 128 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाया.
वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज ने चार और केमार रोच, शेनन गेब्रियल तथा कप्तान जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट लिए.