नई दिल्ली। UPSC CSE Main 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा 2019 के लिए आवेदन मंगाए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 16 अगस्त को शाम 6 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाना होगा. जिन उम्मीदवारों को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 में सफलता मिली है वे 16 अगस्त को शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए डीएएफ- 1 फॉर्म जमा करना जरूरी है.
प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. आपको बता दें करीब आठ लाख उम्मीदवारों ने 7 जुलाई को आयोजित हुई प्रारंभिक परीक्षा में हिस्सा लिया था. मुख्य परीक्षा का आयोजन यूपीएससी की तरफ से 20 सितंब को किया जाएगा. मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इस परीक्षा के जरिये विभिन्न मंत्रालयों में 896 अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
– सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
– अब होमपेज पर दिए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करें.
– अब आप नए वेब पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां UPSC CSE Main नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
– यहां पर पहले फॉर्म I और उसके बाद फॉर्म II को सावधानी पूर्वक भरें.
– अंत में निश्चित आवेदन शुल्क का भुगतान का आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर दें.
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन पटना, रांची, दिल्ली, प्रयागराज, अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, रायपुर, शिलॉन्ग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और विजयवाड़ा में होगा.