भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप की नाकामी भुलाकर अपने नए अभियान पर जुट चुकी है. विश्व कप के बाद भारत का पहला मैच वेस्टइंडीज से (India vs West Indies) है. दोनों टीमें शनिवार (3 अगस्त) को टी20 सीरीज का पहला मैच खेल रही हैं. अमेरिका के लॉडरहिल में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीता है. उन्होंने पहले फील्डिंग का निर्णय लिया है. वेस्टइंडीज की कप्तानी कार्लोस ब्रैडवेट (Carlos Brathwaite) कर रहे हैं.
विंडीज को पांचवां झटका
वेस्टइंडीज ने 33 के स्कोर पर 5वां विकेट गंवा दिया है. भारत को यह कामयाबी खलील अहमद को दिलाई. उन्होंने रोवमन पॉवेल को ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाया. पॉवेल सिर्फ चार रन बना सके. वेस्टइंडीज 33/5 (5.6 ओवर)
डेब्यू मैच खेल रहे सैनी ने लगातार 2 विकेट झटके
नवदीप सैनी ने लगातार दूसरी गेंद पर विकेट ले लिया है. उन्होंने शिमरोन हेटमायर को बोल्ड किया. हेटमायर ऊंची उठती गेंद को नहीं संभाल सके और गेंद इनसाइड एज लेकर गिल्लियां उड़ा ले गई. वेस्टइंडीज 28/4 (4.5 ओवर)
वॉशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर के बाद नवदीप सैनी ने भी अपने खाते में विकेट दर्ज करा लिया है. उन्होंने निकोलस पूरन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाया. पूरन 16 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए. वेस्टइंडीज 28/3 (4.4 ओवर)
भुवनेश्वर ने विंडीज को दिया दूसरा झटका
भारत ने दूसरे ही ओवर में विंडीज को दूसरा झटका दे दिया है. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में विंडीज के ओपनर एविन लुइस को बोल्ड कर दिया है. कैम्पेबल की तरह एविन लुईस भी खाता नहीं खोल सके. वेस्टइंडीज 8/2 (1.6 ओवर)
विंडीज को पहला झटका
वेस्टइंडीज ने मैच की दूसरी ही गेंद पर पहला विकेट गंवा दिया है. यह विकेट ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को मिला. उन्होंने जॉन कैम्पेबल (0) को क्रुणाल पांड्या के हाथों मिडविकेट बाउंड्री पर कैच करवाया. वेस्टइंडीज 0/1 (0.2 ओवर)
वेस्टइंडीज की पारी शुरू हो गई है. विंडीज की ओर से जॉन कैम्पेबल और एविन लुईस गेंदबाजी करने उतरे हैं. भारत ने पहला ओवर ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को सौंपा है.
नवदीप सैनी करेंगे डेब्यू
नवदीप सैनी को भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. यह उनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू मैच है. सैनी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते हैं.
छोटे ग्राउंड पर लगेंगे बड़े-बड़े शॉट
मैच का प्रसारण कर रहे चैनल ‘सोनी टेन’ के लिए कॉमेंट्री कर रहे अजय जडेजा ने कहा कि बाद में बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी. ग्राउंड छोटा है. बड़े-बड़े शॉट खेलकर विरोधी टीम पर दबाव बनाया जा सकता है. मैच से पहले बारिश भी हुई है. मैदान थोड़ा गीला है. ऐसे में स्पिनरों को गेंद ग्रिप करने में मुश्किल हो सकती है.
वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), जॉन कैम्पबेल, एविन लुइस, निकोलस पूरन, शेमरॉन हेटमायर, कीरोन पोलार्ड, रोवमन पॉवेल, सुनील नरेन, शेल्डन कॉट्रेल, कीमो पॉल, ओशान थॉमस.
भारत की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी.
भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लॉडरहिल में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीता है. उन्होंने पहले फील्डिंग का निर्णय लिया है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 11 टी20 मैच खेले गए हैं. दोनों टीमों ने ही इनमें से 5-5 मैच जीते हैं. एक मैच रद्द हो गया था. अब दोनों टीमें तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही हैं. यह सीरीज का पहला मैच है, जो अमेरिका में खेला जा रहा है.